महोबा CHC में ड्यूटी टाइम पर डांस, अस्पताल के दरवाजे बंद कर बजा DJ, अब हुआ एक्शन

by Carbonmedia
()

यूपी के महोबा में श्रीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी के दौरान डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा अस्पताल को डांस फ्लोर में तब्दील करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है रहा है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
इस घटना के बाद दोषी पाए गए दो डॉक्टरों सहित 7 स्वास्थ्यकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई की गई है. CMO डॉ. आशाराम ने सभी दोषियों को सीएचसी श्रीनगर से हटाकर विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में अटैच कर दिया है.
दरअसल वायरल वीडियो एक स्थ्यकर्मी के ट्रांसफर के मौके का है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल के दरवाजे बंद कर साउंड सिस्टम पर बॉलीवुड गानों की धुनों पर डॉक्टर, स्टाफ नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मी थिरक रहे थे.
हालांकि, फेयरवेल के नाम पर तेज संगीत और डांस के जरिए अस्पताल के नियमों का खुला उल्लंघन किया गया. वीडियो में अधीक्षक डॉ. अजय सिंह, डॉ. श्वेता सचान, फार्मेसिस्ट सतीश कुमार, स्टाफ नर्स जूली, आराधना, एएनएम गुड़िया और मंजू गौतम शामिल हैं, जो डांस करते नजर आ रहे हैं.
तत्काल कार्रवाई और जांच समिति गठनसीएमओ डॉ. आशाराम ने इस अनुशासनहीनता को गंभीरता से लेते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. समिति की अध्यक्षता एडिशनल सीएमओ डॉ. एस.के. वर्मा करेंगे, जबकि डिप्टी सीएमओ डॉ. प्रयागदत्त और डीपीएम ममता सदस्य होंगे.
समिति को इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र सौंपने के निर्देश दिए गए हैं. डॉ. आशाराम ने कहा कि अस्पताल जैसे गंभीर संस्थान में इस तरह का लापरवाह और गैर-जिम्मेदाराना रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मरीजों की सेवा के प्रति लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.
स्वास्थ्य विभाग का सख्त रुखइस मामले के बाद स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि ड्यूटी के दौरान अस्पताल को डांस फ्लोर बनाना, मनोरंजन की गतिविधियां और अनुशासनहीनता अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विभाग ने चेतावनी दी है कि मरीजों की सेवा में लापरवाही करने वाले कर्मियों पर भविष्य में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment