‘मां’ कब और कहां होगी रलीज? फिल्म के रनटाइम से लेकर स्टार कास्ट और कहानी के बारे में भी जानें

by Carbonmedia
()

Maa Release Date-Run Time: काजोल अपनी अपकमिंग माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म से बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रही है. इस मच अवेटेज फिल्म में काजोल एक ऐसी मां की भूमिका में नजर आएंगी जो अपनी बेटी को बुरी आत्माओं से बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. जब से फिल्म की घोषणा हुई है, तब से फैंस इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. चलिए यहां जानते है ये फिल्म रिलीज कब होगी. साथ ही इसके प्लॉट, कास्ट और सीबीएफसी सर्टिफिकेशन के बारे में भी जानेंगे.
‘मां’ का रन टाइम कितना है? मच अवेटेड माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म ‘मां’ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. CBFC (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) ने ‘मां’ को UA 16+ रेटिंग दी है. जिसका मतलब है कि इस फिल्म को 16 साल और उससे ज्यादा उम्र के दर्शक सिनेमाघरों में देख सकते हैं. 16 साल से कम उम्र के बच्चे माता-पिता के साथ ये फिल्म देख सकेंगे. वहीं फिल्म का रनटाइम 2 घंटे और 15 मिनट (135 मिनट) है.

‘मां’ कास्ट और क्रू‘मां’ में काजोल, रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, खेरिन शर्मा और जितिन गुलाटी ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म को विशाल फुरिया ने निर्देशित किया है और अजय देवगन, ज्योतिका और आर. माधवन स्टारर ये फिल्म शैतान यूनिवर्स का हिस्सा है.
क्या है ‘मां’ की कहानी‘मां’ में काजोल एक मां की भूमिका में हैं जो अपनी बेटी को राक्षसी अभिशाप से बचाने के लिए एक हिंसक रक्षक में बदल जाती है. फिल्म की कहानी एक मां-बेटी की रोड ट्रिप के इर्द-गिर्द घूमती है. वे एक शापित गांव में पहुंच जाती हैं और फिर उनकी जिंदगी में भूचाल आ जाता है. अपनी बेटी को राक्षसी चंगुल से बचाने के लिए मां के किरादर में काजोल काली बन जाती है.  जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स द्वारा निर्मित, माँ 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
ये भी पढ़ें:-Housefull 5 Box Office Collection Day 18: तीसरे मंडे घटी ‘हाउसफुल 5’ की कमाई लेकिन बना दिया ये रिकॉर्ड, अक्षय भी जानकर होंगे खुश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment