भास्कर न्यूज | लुधियाना निमी-निमी तारेआं दी लौ, पुजारीयां ने बुहा खोलेया… मां भगवती की भक्ति में लीन माहौल उस वक्त देखने को मिला जब मां की पावन चौकी का आयोजन श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण वातावरण में किया गया। इस मौके पर मां की आराधना, भजनों और जागरण की मधुर स्वर लहरियों से समूचा माहौल भक्तिमय हो गया। चौकी में काव्या वर्मा एंड पार्टी ने मां के गुणगान करते हुए भक्ति रस की ऐसी धारा बहाई कि उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे। भजनों की श्रृंखला में हर शब्द श्रद्धा से सराबोर था, जो सीधे दिलों को छू गया। चौकी की शुरुआत अमन सूद, पूनम सूद, सोनिया सूद और अशोक भाटी द्वारा मां की ज्योति प्रज्वलित कर की गई, जो पूरे कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। चौकी के अंत में मां का आशीर्वाद लेकर सभी श्रद्धालुओं ने मां के जयकारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया। यह आयोजन न सिर्फ भक्ति से जुड़ने का माध्यम बना, बल्कि सामाजिक समरसता और आस्था की सशक्त मिसाल भी पेश की। कार्यक्रम में भूपिंदर रॉकी, हरीश गुप्ता, सुनील वर्मा, वरिंदर मित्तल, अश्विनी जैन, बलबीर गुप्ता, कुमार संजीव, के.के. सूरी, अशोक द्विवेदी, सुरिंदर भगत, अविनाश सिक्का और संदीप गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मां की चौकी का आयोजन किया, श्रद्धालु मां के भजनों पर झूमे
3