‘मां’ के सेट पर अजय देवगन ने काजोल को किया परेशान? एक्ट्रेस का खुलासा, बोलीं- कोई यकीन नहीं करेगा लेकिन…

by Carbonmedia
()

Kajol On Ajay Devgn: काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉरर फिल्म ‘मां’ की रिलीज की तैयारी कर रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है और इसे एक्ट्रेस के पति और अभिनेता अजय देवगन ने प्रोड्यूस  किया है. यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
वहीं मां के प्रमोशन के दौरान, काजोल ने अजय के साथ बतौर निर्माता काम करने के बारे में खुलकर बात की और खुलासा किया कि अजय देवगन ने उन्हें मां के सेट पर काफी हरास किया है.
मां के सेट पर अजय देवगन ने काजोल को किया परेशान? दरअसल बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में, काजोल ने मजाक में कहा, “मैं इस निर्माता के बारे में क्या कहूं? मुझे बहुत परेशान और तंग किया है इसने. कोई भी इस पर विश्वास नहीं करेगा (हंसते हुए).” हालांकि, वह फौरन सीरियस भी हो गईं और कहा, “नहीं, वह काफी वंडरफुल प्रोड्यूसर हैं .मुझे उनके बारे में यही कहना है,”
अजय ने काजोल से जेंडर रोल्स को लेकर क्या कहा था? काजोल ने आगे जेंडर रोल्स को लेकर अजय देवगन से हुई अपनी बातों का भी खुलासा किया. उन्होंने कहा, “मेरे पति अजय जी ने एक बार मुझसे कहा था कि तुम बहुत लकी हो, तुम नहीं जानती कि तुम कितनी भाग्यशाली हो, तुम न्यासा की दोस्त बन सकती हो. तुम एक दिन ग्रैंड मदर बनोगी, तुम एक मां हो, तुम मेरी पत्नी रही हो. तुमने इन सभी भूमिकाओं को अच्छी तरह और नेचुरली निभाया है. तुम्हें कोई कोशिश नहीं करना पड़ी. लेकिन आज, एक पुरुष के रूप में, मुझे इन रोल्स को निभाने के लिए एफर्ट करना पड़ता है.” उन्होंने कहा, “महिलाओं के रूप में, हमें बचपन से ही यह सिखाया जाता है. हम बहुत एडेप्टेबल हैं.”
‘मां’ में बेटी की खातिर शैतान से भिड़ेंगी काजोलहाल ही में ‘मां’ का ट्रेलर रिलीज हुई था जिसमें काजोल अपनी बेटी को बचाने के लिए एक सुपरनेचुरल पावर से भिड़ जाती हैं. कहानी एक साधारण सड़क यात्रा से शुरू होती है जो जल्दी ही डरावनी हो जाती है. दरअसल एक रहस्यमयी प्राणी उनकी कार की खिड़की पर हमला करता है, जिससे वे चंदनपुर के अशुभ गांव में फंस जाते हैं इसके बाद ऐसी-ऐसी घटनाएं होती हैं कि रूह कांप जाती है.
 

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

‘मां’में रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता और सूर्यशिखा दास ने अहम रोल प्ले किया है. इसे देवगन फिल्म्स और जियो स्टूडियो द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. यह फिल्म माइथलॉजी और हॉरर का मिक्स है
ये भी पढ़ें:-Housefull 5 Box Office Collection Day 6: 240 करोड़ की लागत में बनी ‘हाउसफुल 5’ क्या निकाल पाएगी बजट? जानें- 6 दिन के कलेक्शन की पूरी रिपोर्ट

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment