जालंधर | श्री देवी तालाब मंदिर स्थित मां त्रिपुरमालिनी के दरबार में शुक्रवार को साप्ताहिक चौकी श्रद्धा और उत्साह से करवाई गई। दूर-दूर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने देर शाम तक मां का गुणगान किया। इस अवसर पर भजन गायक मास्टर जसमीत और आशु कोटि ने मां की महिमा का गुणगान कर भक्तों को भक्ति रस का अहसास करवाया। कार्यक्रम में मंदिर के कैशियर पविंदर बहल, सेवादार बलदेव आनंद, अजय लाली, पन्ना लाल, यश चड्ढा, सौरव शर्मा सहित अन्य श्रद्धालु विशेष रूप से उपस्थित रहे। भजन गायकों और भक्तों को मां की चुनरी भेंट कर सम्मानित किया गया। आरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके समाजसेवी दिनेश कुमार, रोहित अरोड़ा उर्फ रिंकू पंडित व उनके परिवार की ओर से लंगर लगाया गया।
मां त्रिपुरमालिनी दरबार में साप्ताहिक चौकी में भजनों से बांधा समा
3
previous post