भास्कर न्यूज | अमृतसर नारायणगढ़ स्थित श्री बाला जी धाम मंदिर में 12 जुलाई को मां बंगला मुखी जी की मूर्ति स्थापना की जाएगी। इसी को लेकर शुक्रवार को 11 पंडितों ने मिलकर मंदिर संचालक प्रवेश शर्मा की अध्यक्षता में मंत्रोच्चारण के साथ पाठ शुरू किया। सुबह 8 बजे से लेकर रात तक चली पूजा दौरान मां बंगलामुखी, श्री बाला जी, माता वैष्णो, श्री राधा कृष्ण, श्री सत्यानारायण, राम परिवार, कैला माता, भैरव जी महाराज, बटुक महाराज, मां काली बाबा भोले नाथ समेत अन्य देवी देवताओं के नाम का आवाहन करके एक लाख मंत्रों का जाप किया। मुख्य यजमान बने भक्तों ने मिलकर मां बंगला मुखी की पूजा में योगदान डाला। इस मौके पर मंदिर संचालक शर्मा ने कहा कि 12 जुलाई को सुबह मां बंगलामुखी जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसमें ग्वालियर से गुरु महाराज सुरेश मोदगिल जी अपने सेवादारों के साथ मुख्य रूप से शामिल होंगे। इसी दौरान हवन यज्ञ किया जाएगा। जिसमें पंजाब अगौर अन्य राज्यों से आने वाले बाला जी के भक्त यज्ञशाला में आहुतियां डालेंगे। इससे पहले शुक्रवार को मंदिर सेवादारों ने संगत के सहयोग से सभी देवी देवताओं के सुंदर चोले चढाएं गए। जबकि कड़ाह प्रसाद, कचोरी, खीर, पूड़े का भोग लगाकर उसका प्रसाद बांटा गया। वहीं 12 जुलाई को सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर तक हवन यज्ञ और फिर मूर्ति स्थापना के बाद भंडारा लगाया जाएगा। इस मौके पर प्रिंस शर्मा, राजन श्रीवास्तव, रोहित शर्मा, रितेश शर्मा, रामपाल शर्मा, संजीव सरना, तरुण दवेसर, पिंकी सरना समेत कई भक्त मौजूद रहे।
मां बंगला मुखी की ‘ मूर्ति स्थापना के लिए पंडितों ने किए एक लाख जाप’
3
previous post