‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के परिवार के लिए राहुल गांधी बनवा रहे पक्का मकान, बेटे ने क्या कहा?

by Carbonmedia
()

बिहार के गया जिले के गहलौर में माउंटेन मैन दशरथ मांझी ने अपने पत्नी के प्यार और हौसले से पहाड़ चीरकर रास्ता बनाया था. माउंटेन मैन दशरथ मांझी का परिवार आज भी मिट्टी के घर में गुजर-बसर कर रहा है लेकिन, अब एक नई कहानी लिखी जा रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब भागीरथ मांझी के लिए पक्का घर बनवा रहे हैं. बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि राहुल गांधी की नजर दलित वोटरों पर है.
दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी ने क्या कहा?
माउंटेन मैन दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी ने बताया, ”बिहार के सीएम नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी से कई बार बोला था. आवास योजना के तहत 20 हजार रूपया मिला था तो उससे पक्का का मकान नहीं बनाया जा सकता है. राहुल गांधी से सिर्फ एक बार मिले, उसके बाद राहुल गांधी खुद दशरथ मांझी के घर पहुंचे थे. उनके स्मारक स्थल पर माल्यार्पण किया था. मिट्टी और फूस के मकान में राहुल गांधी खुद बैठे थे उसी समय उन्होंने पक्का मकान का वादा किया था. जो अब मिला है.”
 

दशरथ मांझी के परिवार का पुराना घर

राहुल गांधी गया शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर गेहलौर गांव में दशरथ मांझी के स्मारक पर गए थे.
दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ ने राहुल गांधी से कहा था कि उनके पास अभी तक पक्का मकान नहीं है
कांग्रेस सांसद ने दशरथ मांझी के परिवार के लिए 4 कमरे वाला पक्का घर बनाने का जिम्मा उठाया और यह मकान बन रहा है.
माउंटेन मैन के नाम से मशहूर दशरथ मांझी का निधन 2007 में हुआ था.
बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. 

पक्का मकान का निर्माण कार्य चल रहा- भागीरथ मांझी
दशरथ मांझी के बेटे ने आगे बताया, ”बाहर से हीं मिस्त्री और मजदूर को दशरथ मांझी के पक्का का मकान निर्माण के लिए भेजा गया है. पक्का का मकान का निर्माण कार्य चल रहा है.” मकान निर्माण हो जाने के बाद अपनी इच्छा जाहिर करते हुए बताया कि गृह प्रवेश में राहुल गांधी हीं इसका उद्घाटन करें.”
 

दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी

दशरथ मांझी ने पहाड़ को काटकर बना दिया था सड़क
साल 1960 से लेकर 1982 तक लगभग 22 सालों तक लगातार मेहनत कर, दशरथ मांझी ने पहाड़ को काटकर एक सड़क बना डाला था. यह सड़क 360 फीट लंबी, 30 फुट चौड़ी और 25 फुट ऊंची थी. उन्होंने हथौड़ा और छैनी के सहारे पहाड़ को काटकर रास्ता बनाने का कार्य किया था.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment