अमृतसर| ऑपरेशन ग्रीन हंट विरोधी जम्हूरी फ्रंट ने बस्तर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फ्रंट के कन्वीनर डॉ. परमिंदर सिंह, यशपाल झब्बाल, एडवोकेट अमरजीत बाई और सुमीत अमृतसर ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने सीपीआई (माओवादी) के महासचिव केशव राव और सात अन्य माओवादियों की लाशें उनके परिजनों को नहीं सौंपीं। बिना सहमति के नारायणपुर में जबरन अंतिम संस्कार कर दिया गया। नेताओं ने बताया कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से आए परिजन चार दिन से नारायणपुर में थे। वे अपने परिजनों की लाशें लेने पहुंचे थे। पुलिस और प्रशासन ने बहाने बनाकर उन्हें टालते रहे। कल पुलिस ने यह कहकर लाशें जला दीं कि वे सड़ रही थीं और कोई वारिस उन्हें लेने नहीं आया। जम्हूरी नेताओं ने कहा कि पुलिस की यह कहानी पूरी तरह झूठी है।
माओवादियों का जबरन संस्कार करना गैरकानूनी : फ्रंट
6