जालंधर| सिद्ध शक्तिपीठ विश्व मुखी श्री त्रिपुरमालिनी मां दरबार में भक्तों की ओर से मां त्रिपुरमालिनी की भव्य चौकी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विधिवत पूजन से की गई। पूजन के बाद भक्तों ने दरबार में माथा टेककर अपने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। चौकी में योगेश पासी एंड पार्टी ने श्री गणेश वंदना, आए दातीए मां तेरा भवन रंगीला देखन आए…, मंगी मैं मुराद सदा तेरे कोलों लई ए…, माता रानी ठीक करेगी… मां भवानी तुम्हारी जय जय हो त्रिपुरमालिनी तुम्हारी जय जय हो…, हे राम तुम बड़े दयालु हो…, कृष्ण गोविंद गोविंद गोपाल नंद लाल… व अन्य भजन सुनाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम के अंत में भक्तों ने मां त्रिपुरमालिनी की अरदास एवं आरती गाकर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। चौकी के उपरान्त श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी ने भजन पार्टी को मां की चुनरी पहनाकर सम्मानित किया।
माता त्रिपुरमालिनी धाम में भक्तों ने श्रद्धापूर्वक करवाई चौकी
1