लुधियाना| मंगलवार शाम नगर निगम की जोन ए और बी की टीम जब माता रानी चौक के समीप अतिक्रमण हटाने पहुंची, तो वहां मौजूद दुकानदारों ने कार्रवाई का विरोध कर दिया। इस दौरान एक दुकानदार की तहबाजारी इंस्पेक्टर विपिन हांडा से तीखी झड़प हो गई। जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर हांडा ने दुकानों के बाहर रखे सामान को कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरू की। इसी दौरान एक दुकानदार ने टीम से दस्तावेज दिखाने की मांग की और कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए। आरोप है कि दुकानदार ने निगम टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया, जिससे मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। देखते ही देखते कई दुकानदार जमा हो गए, और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। वहीं, दूसरी गली में इंचार्ज सुनील कुमार भी दुकानदारों को सामान हटाने को कह रहे थे। पुलिसकर्मियों की मदद से दोनों पक्षों को शांत किया गया और विवाद को बढ़ने से रोका गया। ज्वाइंट कमिश्नर वनीत कुमार को मामले की जानकारी दी गई। उन्होंने पुलिस को शिकायत देने और दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। उधर, दुकानदार ने भी नगर निगम कर्मियों और साथ आए प्राइवेट लोगों पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें उत्पीड़ित किया गया।
माता रानी चौक के समीप अतिक्रमण हटाने का विरोध, दुकानदान की इंस्पेक्टर से झड़प
1
previous post