पंजाब के लुधियाना में करीब सवा साल पहले सिविल अस्पताल लुधियाना में एक मरीज की मौत के बाद भी उसका शव बैड पर जिंदा मरीज के साथ पड़े रहने को लेकर चल रही सुनवाई के दौरान मानवाधिकार आयोग ने डायरेक्टर हेल्थ को आदेश जारी किए हैं कि अगली पेशी पर किसी जिम्मेदार अफसर को भेजा जाए। जो आयोग को स्पष्ट कर सके कि इस घटना के लिए जिम्मेदार डॉक्टरों पर क्या एक्शन हुआ। विभाग ने पेशी पर जिस सीनियर असिस्टेंट को भेजा वह स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। सीनियर असिस्टेंट पेशी पर नहीं दे सका जवाब वर्णनीय है कि इस मामले की सुनवाई को लेकर आयोग ने विभाग से जवाब मांगा था। विभाग ने डायरेक्टर हेल्थ आफिस में ई-2 ब्रांच में तैनात एक सीनियर असिस्टेंट को पेशी पर भेज दिया। आयोग के मुताबिक उक्त कर्मचारी डॉक्टरों पर लिए गए एक्शन को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं कर पाया। लुधियाना के सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद शर्मा ने आयोग को इस घटना की शिकायत की थी। इस पर आयोग ने सेहत विभाग से जवाब मांगा तो तत्कालीन सिविल सर्जन लुधियाना ने जवाब भेजा था कि मामले में तत्कालीन एसएमओ को प्रबंधकीय लापरवाही के लिए जिम्मेदार माना गया था जबकि एक ईएमओ भी घटना के लिए जिम्मेदार मानते हुए डायरेक्टर हेल्थ को कार्रवाई की सिफारिश भेजी गई थी। आयोग ने इस जवाब को अधूरा माना था, क्योंकि इसमें यह स्पष्ट नहीं किया गया था कि दोनों अफसरों पर क्या कार्रवाई की गई। इस संबंध में जब आयोग ने जवाब मांगा तो विभाग ने पेशी पर सीनियर असिस्टेंट को भेज दिया, जो स्पष्ट जवाब नहीं दे सका।
मानवाधिकार का डायरेक्टर हेल्थ को आदेश:अगली पेशी पर जिम्मेदार अफसर भेजें, बैड पर जिंदा मरीज के साथ लाश पड़ी होने का मामला
1