सिरसा के गांव तलवाड़ा खुर्द का नौजवान गोविंद राम ने शिवरात्रि के अवसर पर अपनी दूसरी पैदल कावड़ यात्रा पूरी की। वह हरिद्वार से कावड़ लेकर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के गांव मूसा पहुंचा। गोविंद ने सबसे पहले मूसेवाला के माता-पिता और उनके छोटे भाई से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मूसेवाला के खेत में बने स्मारक पर कावड़ जल चढ़ाया और दिवंगत गायक के लिए इंसाफ की मांग की। इस भावुक मुलाकात के दौरान छोटे मूसेवाला के साथ कई भावुक तस्वीरें भी सामने आईं। पंजाबी गायक सुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसक देश के हर कोने से आज भी उन्हें याद करते हैं और उनके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। पसंदीदा कलाकार के लिए न्याय की मांग गोविंद राम भी ऐसे ही एक प्रशंसक हैं, जिन्होंने अपनी श्रद्धा व्यक्त करने के लिए यह अनोखा तरीका चुना। गोविंद की यह दूसरी पैदल कावड़ यात्रा है, जिसे उन्होंने सिद्धू मूसेवाला के सम्मान में पूरा किया। इस यात्रा के माध्यम से उन्होंने न केवल अपनी भक्ति दिखाई बल्कि अपने पसंदीदा कलाकार के लिए न्याय की मांग भी उठाई।
मानसा में कावड़ लेकर पहुंचा सिरसा का युवक:सिद्धू मूसेवाला के स्मारक पर जल चढ़ाया, परिवार से मिलकर की इंसाफ की मांग
1