पंजाब के मानसा जिले में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान जत्थेबंदियों की अगुआई में किसानों ने लैंड पुलिंग पॉलिसी के विरोध में ट्रैक्टर मार्च निकाला। इस मार्च में दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने भी शिरकत की। जमीनों पर कब्जे का प्रयास बलकौर सिंह ने कहा कि देश का अन्नदाता सरकार की गलत नीतियों के कारण परेशान हो रहा है। आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार लैंड पुलिंग पॉलिसी के तहत किसानों की जमीनों पर कब्जा करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले उनका बेटा किसानों के साथ था और वह भी किसानों के हमेशा साथ रहेंगे। किसानों के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। केंद्र सरकार के खिलाफ कर चुके आंदोलन किसान नेता रुलदू सिंह मानसा ने कहा कि उन्होंने पहले किसान विरोधी तीन खेती कानून रद्द करवाने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन किया था। अब पंजाब की भगवंत मान सरकार जो पंजाब के किसानों की जमीन छीनना चाहती है, उसके खिलाफ कड़ा विरोध करेंगे। किसानों की जमीन का नोटिफिकेशन रुलदू सिंह ने आरोप लगाया कि किसान अपनी जमीन का एक भी हिस्सा सरकार को नहीं देना चाहते, लेकिन सरकार अपने चहेते लोगों को सामने लाकर यह दिखा रही है कि किसान जमीन देना चाहते हैं। उन्होंने चुनौती दी कि जिन गांवों के किसानों की जमीन का नोटिफिकेशन किया गया है, अगर सरकार उन गांवों में आकर किसानों से बात करे, तो पता चलेगा कि कौन सरकार को जमीन देना चाहता है। पॉलिसी को तुरंत वापस लेने की मांग किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार द्वारा इस पॉलिसी को तुरंत वापस नहीं लिया गया, तो आने वाले दिनों में सरकार के खिलाफ कड़ा एक्शन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पॉलिसी वापस नहीं ली गई, तो आम आदमी पार्टी को गांवों में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
मानसा में किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च:लैंड पुलिंग पॉलिसी के विरोध, मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह भी रहे शामिल
1