मानसा पुलिस ने आज यानी शनिवार को घरों रेड की। कासो ऑपरेशन के तहत बुधलाड़ा में व्यापक सर्च अभियान चलाया है। एसएसपी भागीरथ सिंह मीणा के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान में तीन व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सुबह से जारी इस ऑपरेशन में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। एसएसपी मीणा ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान के तहत अब तक जिले भर में 600 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही 850 से ज्यादा नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस की हेल्पलाइन पर 300 से ज्यादा लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई हैं। इन शिकायतों के आधार पर 140 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एसएसपी ने बताया कि जिले में अब तक पुलिस की सबसे बड़ी उपलब्धि 5 किलो से अधिक हेरोइन की बरामदगी रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नशा तस्करी के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और आम जनता से भी सहयोग की अपील की गई है।
मानसा में घरों में रेड:3 लोगों को हिरासत में लिया, नशे के खिलाफ 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने निकाला मार्च
1