मानसा जिले के गांव कुलरिया में बुधवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति पर हमला किया गया। हमलावरों ने युवक की टांगें तोड़ दीं, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में पटियाला के अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार रवि नामक व्यक्ति अपने नए घर में काम कर रहा था। इसी दौरान कुछ लोग दीवार फांदकर उसके घर में घुस आए। हमलावरों ने रवि पर हमला किया और हथियारों से लाठी-डंडों से टांगें तोड़ दीं। घटना के समय मौजूद जस्सी नामक एक युवक ने बताया कि पहले हमलावरों ने फायरिंग की और फिर लाठी-डंडों से हमला करने लगे। उसने भागकर अपनी जान बचाई। पुरानी रंजिश में किया हमला घायल रवि को पहले बुढलाड़ा के अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटियाला के लिए रेफर कर दिया गया। कुलरिया पुलिस के एएसआई अवतार सिंह ने बताया कि यह घटना पुरानी रंजिश के कारण हुई है। पुलिस अधिकारी केवल सिंह ने यह भी बताया कि घटना में गोलियां चलने के मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
मानसा में घर में घुसकर युवक की टांगें तोड़ीं:पुरानी रंजिश के चलते हमला, दीवार फांदकर घुसे थे हमलावर
2