मानसा में शनिवार सुबह चार बजे से हो रही बारिश के कारण पूरा शहर जलमग्न हो गया है। शहर के सभी बाजारों और मोहल्लों में पानी भर गया है। जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के बीच से गुजरती रेलवे लाइन के नीचे अंडरब्रिज में पानी भर जाने से मानसा शहर के दो हिस्सों का आपसी संपर्क टूट गया है। इससे लोगों का एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक जाना मुश्किल हो गया है। घरों में घुसा बरसाती पानी बारिश का पानी लोगों के घरों में भी घुस गया है, जिसके बाद लोगों को पानी बाहर निकालते हुए भी देखा गया। मानसा के मुख्य बाजार, बस स्टैंड चौक, टैंकोनी चौक, डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के बाहर, ओवरब्रिज, कचहरी रोड समेत सभी प्रमुख मार्गों पर पानी भर गया है। पंप लगाकर निकाला जा रहा पानी : सुनील कुमार नगर कौंसिल द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ट्रैक्टर और पंप लगाकर पानी निकालने की कोशिश की जा रही है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण पानी फिर से जमा हो रहा है। नगर कौंसिल के प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि उनके कर्मचारी लगातार सभी हिस्सों से पानी निकालने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बारिश रुकने के बाद ही पानी निकासी का स्थायी समाधान संभव होगा।
मानसा में झमाझम बारिश से जलभराव:रेलवे अंडरब्रिज पूरी तरह लबालब, दो हिस्सों में बंटा शहर, दुकानों-घरों में भरा पानी
1