मानसा जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत के बाद पंजाब सरकार ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया है। सरदूलगढ़ क्षेत्र के गांव चैनेवाला में छत गिरने से चाचा-भतीजे की मौत हो गई थी। इस हादसे में 35 वर्षीय बलजीत सिंह और 10 वर्षीय गुरजोत सिंह की जान चली गई। जवाहरके गांव में दीवार गिरने से 58 वर्षीय जगजीवन सिंह की मौत हुई। सरदूलगढ़ के विधायक गुरप्रीत सिंह बनावाला और एसडीएम काला राम कासल ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि के चेक सौंपे। चैनेवाला के परिवार को 8 लाख रुपए और जवाहरके के परिवार को 4 लाख रुपए का चेक दिया गया। विधायक बनावाला ने कहा कि उनके क्षेत्र में हुई इन दुखद घटनाओं में जान गंवाने वालों की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती। उन्होंने यह भी बताया कि चैनेवाला के गरीब परिवार के क्षतिग्रस्त घर की मरम्मत के लिए सरकार की ओर से अलग से मुआवजा दिया जाएगा।
मानसा में तीन लोगों की मौत पर सरकार का एक्शन:परिवार से मिलने पहुंचे MLA, 8 और 4 लाख के चेक सौंपे
6