पंजाब के मानसा शहर में हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सावन के पहले दिन हुई बारिश से शहर के प्रमुख स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार बारिश के कारण बस स्टैंड चौक, डिप्टी कमिश्नर आवास, ओवर ब्रिज के पास बिजली ग्रिड, अंडर ब्रिज, सिनेमा मार्केट, वीर नगर मोहल्ला और सुमित खोखरा रोड पर पानी जमा हो गया है। जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। विधायक के आश्वासन पर किया था धरना समाप्त स्थानीय निवासी हरजिंदर सिंह, भूपेंद्र सिंह, यादविंदर सिंह, कृष्ण कुमार, हरप्रीत सिंह और रवि खान ने बताया कि पिछले दिनों जमा पानी को बड़ी मुश्किल से निकाला गया था। वीर नगर मोहल्ले के लोगों ने जल निकासी की समस्या को लेकर धरना भी दिया था। विधायक के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ था। लेकिन नई बारिश ने फिर से समस्या खड़ी कर दी है। नगर कौंसिल के कार्यकारी प्रधान सुनील कुमार ने कहा कि उनकी टीम जल निकासी के लिए प्रयासरत है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही शहर से पानी की निकासी कर दी जाएगी।
मानसा में बारिश से जलमग्न हुआ शहर:डिप्टी कमिश्नर आवास समेत कई इलाकों में भरा पानी, नगर कौंसिल ने दिया निकासी का आश्वासन
3