मानसा जिले से सटे हरियाणा के गांव चांदपुरा में स्थित चांदपुरा साइफन की स्थिति चिंताजनक हो गई है। साइफन के दरवाजों में पेड़ और केली फंस गए हैं। इससे पानी का स्तर बढ़ रहा है। इस दौरान किसानों ने साइफन के दरवाजों की सफाई करवाने की मांग की है। किसान सिमरजीत सिंह, बब्बू सिंह, राम सिंह और नाजर सिंह ने बताया कि विभाग ने अभी तक पोकलेन मशीन नहीं भेजी है। उनका कहना है कि पानी के ओवरफ्लो होने से चांदपुरा बांध के टूटने का खतरा है। इससे आसपास के 15 गांवों की फसलें और घर प्रभावित हो सकते हैं। मानसा की डिप्टी कमिश्नर ने किया था दौरा कुछ दिन पहले मानसा की डिप्टी कमिश्नर ने स्थल का दौरा किया था। उन्होंने किसानों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। किसानों की मांग है कि ड्रेन विभाग तुरंत पोकलेन मशीन भेजकर साइफन के दरवाजों की सफाई करवाए। ड्रेन विभाग के एसडीओ का बयान ड्रेन विभाग के एसडीओ सतगुरु सिंह ने कहा कि चांदपुरा साइफन की स्थिति अभी नियंत्रण में है। फंसे हुए पेड़ और बूटी को निकालने के लिए जल्द ही पोकलेन मशीन भेजी जाएगी। किसानों का आरोप है कि पहले भी किनारे टूटने पर विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।
मानसा में साइफन में फंसे पेड़-बूटी से बाढ़ का खतरा:किसानों की सफाई करवाने की मांग, विभाग ने पोकलेन मशीन भेजने का दिया आश्वासन
6