भिवानी में मंगलवार को मानसून की बारिश हुई, जिसके चलते शहर में जगह-जगह जलभराव देखने को मिला। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल, मंत्री श्रुति चौधरी व राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की कोठी में भी पानी घुस गया। जल भराव ने प्रशासनिक प्रबंधों की पोल खोलने की काम किया। इधर बारिश ने लोगों को गर्मी से भी राहत देने का काम किया, वहीं फसलों के लिए भी बारिश को फायदेमंद माना जा रहा है। साथ ही शहर के निचले क्षेत्र में अनेक स्थानों पर बारिश का पानी भर गया। जिसके कारण यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। भिवानी में मंगलवार को रूक-रुककर हुई बारिश की दस्तक से सड़कों, मकानों, दुकानों में पानी जमा हो गया। शहर की सड़कों पर पानी भरने से लोगों की समस्या भी बढ़ी तथा आने-जाने वाले वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं भिवानी के हांसी मार्ग स्थित पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल के निवास स्थान पर भी बारिश का पानी जमा हो गया । जिसके चलते आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। भिवानी के सर्कुलर मार्ग स्थित रोहतक गेट, बावड़ी गेट, दादरी गेट, हनुमान गेट, हनुमान ढाणी, हालुवास गेट, शिव नगर कालोनी, हालु मोहल्ला, न्यू हाउसिंग बोर्ड एरिया में बारिश का पानी खड़ा हो गया। किए जाएंगे पानी निकासी के उचित प्रबंध नगर परिषद भिवानी के चेयरमैन प्रतिनिधि एवं पार्षद भवानी प्रताप ने कहा कि एक समय ऐसा था, जब थोड़ी सी बारिश में शहर जलमग्न हो जाता था और कई दिनों तक पानी नहीं निकलता था। लेकिन अब कितनी भी बारिश हो जाए तो अपनी चंद मिनट में निकल जाता है। हालांकि एकाद जगह जल भराव हुआ है। उन स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है और एक उचित व्यवस्था बनाकर पानी निकासी के प्रबंध किए जाएंगे। बरसात के बाद हालात…
मानसून की बारिश में भिवानी जलमग्न:मंत्री व राज्यसभा सांसद की कोठी में घुसा पानी, गर्मी से लोगों को मिली राहत
4