Monsoon Eye Care Tips: बरसात का मौसम अपने साथ कई खुशियां लाता है. ठंडी हवाएं, हरियाली, और भीगी धरती की खुशबू. लेकिन यही मौसम संक्रमणों और बैक्टीरिया के फैलने का सबसे अनुकूल समय भी होता है. खासतौर पर आंखों के लिए यह समय बेहद संवेदनशील माना जाता है. मानसून में आंखों की साफ-सफाई और देखभाल पर विशेष ध्यान देना जरूरी हो जाता है, क्योंकि ये आई सिंड्रोम और वायरल इंफेक्शन जैसी कई परेशानियों का कारण बन सकता है.
डॉ. आशीष पटेल बताते हैं कि, मानसून के दौरान बढ़ी हुई नमी और गंदगी से आंखों में बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं. यदि समय रहते ध्यान न दिया जाए, तो ये संक्रमण आपकी दृष्टि को भी प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए हम जानेंगे कि कैसे आप मानसून में अपनी आंखों को बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचा सकते हैं.
ये भी पढ़े: वॉक करने के कितनी देर बाद पीना चाहिए पानी, ज्यादातर लोग नहीं जानते ये बात
आंखों को बार-बार न छुएं
आंखों को बिना धोए हाथों से बार-बार छूना संक्रमण को न्योता देने जैसा है
बाहर से आने के बाद हाथ धोए बिना आंखें न छुएं
बच्चों को भी समझाएं कि आंखों में हाथ न लगाएं
अगर आंख में खुजली हो रही है तो साफ रूमाल या टिशू से हल्के हाथ से पोंछें
साफ तौलिया और रुमाल का ही इस्तेमाल करें
मानसून में गीले तौलिए या साझा किए गए रुमाल से संक्रमण तेजी से फैलता है
हर व्यक्ति को अपना अलग तौलिया/रुमाल इस्तेमाल करना चाहिए
रोजाना तौलिया धोकर सुखाएं
गंदे और नम कपड़े बैक्टीरिया के लिए सबसे अच्छा माहौल बनाते हैं
आंखों को दिन में दो बार साफ पानी से धोएं
नमी और पसीने से आंखों में गंदगी और बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं
सुबह और रात को आंखों को साफ, ठंडे पानी से धोना चाहिए
अगर बाहर से लौटे हैं या धूल में रहे हैं, तो तुरंत आंखें धोएं
कॉंटैक्ट लेंस का इस्तेमाल सावधानी से करें
मानसून में कॉंटैक्ट लेंस पहनने से पहले अच्छे से हाथ धोएं
पुराने या बिना सॉल्यूशन वाले लेंस का इस्तेमाल न करें
संक्रमण होने पर तुरंत लेंस पहनना बंद करें और डॉक्टर से मिलें
मानसून में थोड़ी-सी लापरवाही आंखों की बड़ी समस्या बन सकती है. साफ-सफाई, सावधानी और जागरूकता ही इस मौसम में आंखों को सुरक्षित रखने की कुंजी है. बचाव हमेशा इलाज से बेहतर होता है, इसलिए इस मानसून, अपनी आंखों का रखें खास ख्याल.
ये भी पढ़ें: सेहत के लिए कितना खतरनाक है डिब्बा बंद खाना, क्यों है खतरे की घंटी?
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.