बरसात का मौसम अपने साथ कई तरह की स्किन प्रॉब्लम लेकर आता है. लगातार उमस, पसीना और गीले कपड़ों की वजह से स्किन पर बैक्टीरिया और फंगस तेजी से पनपने में लगते हैं. इन्हीं कारणों से इन दिनों फंगल एक्ने के मामले में भी इजाफा देखा गया है. वहीं परेशानी तब बढ़ जाती है जब लोग इसे आम एक्ने समझ कर घरेलू उपाय या गलत प्रोडक्ट का इस्तेमाल शुरू कर देते हैं. फंगल और सामान्य एक्ने में क्या है फर्क अक्सर लोगों को यह समझना मुश्किल होता है कि उनके चेहरे या शरीर पर जो दाने निकल रहे हैं वह फंगल एक्ने हैं या सामान्य पिंपल्स. दरअसल सामान्य एक्ने आम तौर पर ऑइली स्किन, हार्मोनल बदलाव या स्किन के पोर्स बंद होने के कारण होते हैं. वहीं फंगल एक्ने एक प्रकार की यीस्ट संक्रमण के कारण होता है जो त्वचा पर नमी और गर्मी के कारण पनपता है. फंगल एक्ने में अक्सर छोटे-छोटे दाने होते हैं जो देखने में सफेद या लाल हो सकते हैं. यह सिर्फ चेहरे तक सीमित नहीं रहते बल्कि पीठ, कंधे और छाती पर भी दिखाई देते हैं. इसके साथ खुजली और जलन भी होती है जो आम एक्ने में कम ही देखने को मिलती है. किन हालातों में बढ़ जाता है खतरा
बरसात में अगर शरीर लगातार गीला या पसीने से भरा रहे तो त्वचा की सतह पर बैक्टीरिया और फंगस के लिए अनुकूल माहौल बन जाता है. इसके अलावा जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर होती है या जो लंबे समय से दवाइयों का सेवन कर रहे होते हैं उनमें फंगल संक्रमण के संभावना ज्यादा होती है. इलाज और सावधानी दोनों जरूरी
कई बार लोग सामान्य एक्ने के ट्रीटमेंट जैसे फेस वॉश या क्रीम फंगल एक्ने पर भी इस्तेमाल करने लगते हैं, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होता है इसके लिए एंटी फंगल ट्रीटमेंट की जरूरत होती है जो स्किन को अंदर से साफ कर सके. हालांकि, अगर आप कुछ छोटी-छोटी सावधानियां बरतें तो इस परेशानी से बच सकते हैं. जैसे नहाने के बाद शरीर को अच्छी तरह से पोंछें और शरीर पर नमी न रहने दें. इसके अलावा हल्के और सांस लेने वाले कपड़े पहनें जैसे कॉटन या लीलन के. वहीं पसीना ज्यादा आने वाले हिस्सों में एंटी फंगल पाउडर का इस्तेमाल करें. इसके अलावा भीगे हुए कपड़े ज्यादा देर तक नहीं पहने और रोज साफ और सुखा तौलिया ही इस्तेमाल करें.
सामान्य एक्ने के लिए क्या करें
अगर आपकी स्किन सेंसटिव है और बार-बार पिंपल्स निकलते हैं तो बहुत सारे प्रोडक्ट्स लगाने से बचें. इसकी बजाय ऐसे स्किन केयर इंग्रेडिएंट्स चुने जो धीरे-धीरे असर करें और स्किन को नुकसान न पहुंचाएं. जैसे नायसिनेमाइड स्किन की सूजन को कम करता है और स्किन पर तेल का संतुलन बनाए रखता है. इसके अलावा अल्फा आर्बुटिन का भी आप यूज कर सकते हैं. यह दाग धब्बे हल्के करने में मदद करता है.
ये भी पढ़ें- मानसून में ऑयली स्कैल्प से मिलेगा छुटकारा, अपनाएं ये आसान उपाय
1