मानसून में बारिश में भीगना भले ही फिल्मी पल जैसा लगे. लेकिन हकीकत में यह आपके बालों के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता है. बारिश की बूंदों में बिकते हुए खुश होना जितना अच्छा लगता है. उसके बाद बालों का बेजान, उलझा और कमजोर हो जाना उतना ही परेशान करने वाला हो सकता है. बढ़ी हुई नमी, प्रदूषण और सूरज की कम रोशनी जैसे मौसम के बदलाव बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. चलिए आज हम आपको बताएंगे कि मानसून में बालों को फ्रिजी, रूखा और बेजान होने से किन तरीकों से आप बचा सकते हैं.
बारिश का पानी है बालों का दुश्मन
शहरों में गिरने वाला बारिश का पानी शुद्ध नहीं माना जाता है. यह हवा में मौजूद प्रदूषण, धूल और एसिडिक तत्वों को अपने साथ लेकर आता है. जो आपके स्कैल्प के नेचुरल पीएच को बिगाड़ सकते हैं. इससे बाल रूखे, बेजान और फ्रिजी हो सकते हैं. इसके अलावा डैंड्रफ या खुजली की समस्या भी बढ़ सकती है.
बाल भीग जाएं तो तुरंत धोएं
अगर आप बारिश में भीग जाए तो बालों को ऐसे ही न सूखने दें. जैसे ही घर पहुंचे गुनगुने और साफ पानी से बालों को धो लें ताकि प्रदूषण और गंदगी बालों में जमने न पाएं. इसके बाद हल्के सल्फेट फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें जो बालों की नमी छीने बिना सफाई कर सकें.
कंडीशनिंग और सूखाने के सही तरीके अपनाए
शैंपू के बाद कंडीशनर लगाना न भूलें. यह बालों की ऊपरी परत को सील करता है और नमी बनाए रखता है. बालों को जोर से रगड़ने की जगह सॉफ्ट तौलिए से हल्के हाथों से पोंछें. जहां तक हो सके बालों को प्राकृतिक तरीके से सूखने दें. अगर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसका इस्तेमाल ठंडी सेटिंग पर करें.
हेयर प्रोटेक्शन प्रोडक्ट और स्टाइलिंग अपनाएं
बारिश वाले दिनों में खुले बालों की बजाय चोटी बनाएं या पोनीटेल जैसे हेयर स्टाइल अपनाएं. ताकि बाल कम उलझे और नमी से बचें. एंटी फ्रिज सीरम या लिव इन कंडीशनर का इस्तेमाल करें जो नमी से बालों को सुरक्षित रखें. हफ्ते में एक बार क्लेरिफाइंग शैंपू से बालों को गहराई से साफ करें. ताकि पसीना गंदगी और स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स की परत हट सके..
सीजन के हिसाब से बदले हेयर केयर रूटीन
मानसून में बार-बार बाल धोने से बचें. मानसून में हफ्ते में दो से तीन बार माइल्ड शैंपू से बाल धोना सही माना जाता है. स्कैल्प की सेहत का ध्यान रखें अगर डैंड्रफ खुजली या बाल झड़ने की समस्या लगातार बनी है तो डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह जरूरत लें. जरूरत हो तो डीप कंडीशनिंग मास्क हफ्ते में एक बार लगाए ताकि बालों में मजबूती और चमक बनी रहे.
मानसून के मौसम में थोड़ी समझदारी और सही हेयर केयर रूटीन अपना कर आप अपने बालों को भी बेजान और फ्रीज होने से बचा सकते हैं. जिससे हर मौसम में बालों की खूबसूरती को बनाए रखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- प्रेगनेंसी में सुबह खाली पेट खाएं ये चीजें, बच्चा बनेगा हेल्दी और स्ट्रॉन्ग
मानसून में बालों को फ्रिजी, रूखा और बेजान होने से हैं परेशान? ये आसान तरीके आएंगे काम
1