Monsoon Hair Care Tips: मानसून जहां एक तरफ गर्मी से राहत देता है, वहीं दूसरी ओर यह बालों के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण मौसम भी हो जाता है. बारिश की नमी, गंदगी और उमस से बाल चिपचिपे, कमजोर और बेजान हो जाते हैं. इस मौसम में सबसे आम समस्या होती है हेयर फॉल, डैंड्रफ और स्कैल्प इंफेक्शन की, खासकर जब आप ऑफिस या कॉलेज जा रहे हों और बाल बार-बार उलझें या चिपकें बालों की वजह से सारा लुक बिगड़ जाता है. ऐसे में जरूरत है एक स्मार्ट हेयर केयर रूटीन की, जो मानसून की मुश्किलों से बालों को बचा सके.
इस पर डॉ. शिफा यादव कहती हैं, “मानसून में बालों की देखभाल सिर्फ शैंपू या तेल तक सीमित नहीं है, बल्कि आपकी रोजमर्रा की आदतें भी इसमें अहम भूमिका निभाती हैं. तो आइए जानते हैं वो 3 आसान टिप्स, जिनसे आप मानसून में अपने बालों को हेल्दी और चमकदार रख सकती हैं.
ये भी पढ़े- किन लोगों को चेहरे पर हल्दी लगाने से बचना चाहिए, भूलकर भी न करें इस्तेमाल
गीले बालों को बांधने से बचें
बारिश में बाल जल्दी भीगते हैं और देर से सूखते हैं. ऐसे में गीले बालों को बांधना सबसे बड़ी गलती है. इससे स्कैल्प में नमी बनी रहती है, जो फंगल इंफेक्शन और डैंड्रफ को बढ़ावा देती है. बालों की जड़ें कमजोर होती हैं, जिससे हेयर फॉल की समस्या बढ़ती है. कोशिश करें कि बाल सूखने के बाद ही बांधें.
ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करें
मानसून में नेचुरल ड्राइंग कई बार संभव नहीं होता, ऐसे में ब्लो ड्रायर का सहारा लिया जा सकता है. लेकिन कुछ सावधानियों के साथ. ड्रायर को हमेशा कूल मोड पर इस्तेमाल करें. बालों से करीब 6 इंच की दूरी पर रखें. साथ ही हीट प्रोटेक्शन सीरम लगाना न भूलें. क्योंकि सही तरीके से इस्तेमाल किया गया ड्रायर बालों को जल्दी सूखाने के साथ-साथ उन्हें स्टाइलिश भी बनाता है.
एंटी फंगल शैंपू का इस्तेमाल करें
मानसून में स्कैल्प पर पसीना, नमी और धूल जम जाती है जिससे फंगल इंफेक्शन हो सकता है.इस मौसम में मेडिकेटेड या एंटी-फंगल शैंपू का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार करें. शैंपू करते समय स्कैल्प पर हल्की मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से धोएं.
मानसून में बालों की देखभाल मुश्किल नहीं, बस समझदारी और थोड़ी सी सावधानी चाहिए. गीले बालों को खुला रखना, ब्लो ड्रायर का सही इस्तेमाल और स्कैल्प की साफ-सफ़ाई, ये तीन साधारण कदम आपके बालों को इस मौसम में टूटने और चिपचिपा होने से बचा सकते हैं.
ये भी पढ़ें – चेहरे पर सर्जरी को लेकर ट्रोल हो रहीं मौनी रॉय, जानें ऐसा करने पर क्या हो सकते हैं नुकसान
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
1
previous post