संसद के मानसून सत्र से पहले एक बार फिर सियासी हलचल तेज होने लगी है. सत्र से पहले एक ओर विपक्षी दल सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर रहे हैं तो दूसरी ओर सरकार ने भी अब विपक्षी दलों के सवालों का जवाब देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. इस सत्र के शुरू होते ही पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर मुख्य मुद्दा होने वाला है.
मानसून सत्र के पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर शुक्रवार (18 जुलाई, 2025) को शाम करीब 4 बजे से एक बड़ी बैठक हुई. बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, किरेन रिजिजू समेत कई अन्य मंत्री भी शामिल हुए. इस बैठक में संसद के मानसून सत्र को लेकर रणनीति बनाई गई.
सेना के शीर्ष अधिकारियों ने दी पूरी जानकारी
बैठक के बाद सेना के शीर्ष अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्रियों को ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम मामले पर पूरी जानकारी दी. सूत्रों की मानें तो रक्षा मंत्री को अधिकारियों ने पूरी स्थिति और हर एक प्वाइंट से अवगत कराया. सत्र के दौरान विपक्ष की ओर से होने वाले संभावित सवालों के जवाब किन मुद्दों और तर्कों के जरिए पेश किए जाएं, इस बैठक में खास तौर पर चर्चा के केंद्र रहे.
जवाब देने से पहले तैयारी दुरुस्त
सूत्रों की अनुसार, विपक्षी दलों की ओर से सवालों के पूछे जाने से पहले सरकार कोई जवाब देने से पहले अपनी तैयारियों को दुरुस्त कर रही है. इसलिए सेना के अधिकारियों के साथ रक्षा मंत्री ने बैठक बुलाई थी. गौरतलब है कि बीते दिनों कांग्रेस की बैठक के दौरान संसद सत्र में उठाए जाने वाले तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई थी.बता दें कि संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होगा और 21 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान 21 बैठकें होंगी. सरकार इस सत्र में आठ नए बिल लाने जा रही है.
ये भी पढ़ें:- एअर इंडिया विमान हादसे के पीड़ितों के लिए टाटा समूह ने बनाया 500 करोड़ रुपये का ट्रस्ट
मानसून सत्र से पहले सरकार की तैयारी पूरी, राजनाथ सिंह के घर हुई बड़ी बैठक, ये बड़े नेता हुए शामिल
1