गुरुग्राम जिले के मानेसर नगर निगम की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने सोमवार को गांव गढ़ी का दौरा किया। उन्होंने वार्ड-1 के पार्षद जुगमिंदर के साथ गांव का पैदल निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। मेयर ने गांव में स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का आदेश दिया है। जहां आवश्यकता होगी, वहां नई लाइटें भी लगाई जाएगी। कर्मचारियों का बनेगा नया रोस्टर ग्रामीणों की मांग पर श्मशान घाट तक जाने वाले कच्चे रास्ते को पक्का करने का निर्णय लिया गया है। सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए कर्मचारियों का नया रोस्टर बनाया जाएगा। इस रोस्टर में कर्मचारियों के मोबाइल नंबर भी शामिल होंगे। यह सूची वार्ड पार्षद को सौंपी जाएगी, जिससे वे सफाई व्यवस्था की निगरानी कर सकें। बूस्टिंग स्टेशन की होगी चारदीवारी वहीं बूस्टिंग स्टेशन की सुरक्षा के लिए चारदीवारी का निर्माण भी किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान निगम के एसडीओ संजोग शर्मा, जेई देवेंद्र रंगा, प्रदीप शर्मा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
मानेसर के गढ़ी में विकास कार्यों की सौगात:स्ट्रीट लाइट से जगमगाएगी गलियां, श्मशान घाट का रास्ता होगा पक्का
1