गुरुग्राम जिले के मानेसर गांव के 23 वर्षीय कपिल नामक युवक के साथ क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.04 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी हुई है। आरोपी ने खुद को IDFC फर्स्ट बैंक का कर्मचारी ‘फुरकान’ बताकर युवक से संपर्क किया। उसने नया खाता खोलने और 5 लाख रुपए तक की क्रेडिट लिमिट देने का झांसा दिया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। विभिन्न बैंक खातों में रकम ट्रांसफर जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक ने जब प्रस्ताव स्वीकार किया, तो आरोपी ने खाता खुलवाने और लिमिट दिखाने के नाम पर किश्तों में पैसे मांगने शुरू कर दिए। 5 जुलाई से 11 जुलाई 2025 के बीच आरोपी ने 8 अलग-अलग ट्रांजैक्शन में कुल 1 लाख 04 हजार 452 रुपए की राशि फोन-पे और विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करवा ली। 13 हजार और मांगने पर संदेह जब आरोपी ने और 13 हजार रुपए की मांग की, तब पीड़ित को संदेह हुआ। उसने पैसे भेजने से इनकार कर दिया। इसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर स्विच ऑफ कर लिया। कपिल ने साइबर थाना मानेसर में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने IPC की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच SI विनोद द्वारा की जा रही है। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस साइबर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अज्ञात कॉल, लिंक या व्यक्ति के कहने पर पैसे ट्रांसफर न करें। बैंकिंग संबंधी कोई भी प्रक्रिया केवल बैंक शाखा में ही करें। ठगी की सूचना तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर दें या नजदीकी साइबर थाना से संपर्क करें।
मानेसर में क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.04 लाख हड़पे:फर्जी बैंक कर्मी बन दिया झांसा, किश्तों में मांगे रूपए
1