गुरुग्राम जिले की मानेसर पुलिस ने आगामी कांवड़ मेला 2025 के लिए व्यापक सुरक्षा योजना तैयार की है। पुलिस उपायुक्त दीपक कुमार ने सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए अलग लेन की व्यवस्था की जाएगी। पीसीआर और बाइक गश्त दल तैनात किए जाएंगे। महिला कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए विशेष महिला टीमें लगाई जाएगी। शिविर और पार्किंग की उचित व्यवस्था वहीं संवेदनशील और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखी जाएगी। शिविर और पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाएगी। डीजे संचालकों को निर्धारित ध्वनि मानकों का पालन करना होगा। पुलिस कांवड़ियों के वेश में गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी। स्थानीय केबल नेटवर्क से सुरक्षा निर्देशों का प्रचार किया जाएगा। क्विक रिस्पांस टीम हाई अलर्ट वहीं एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और क्विक रिस्पांस टीम को हाई अलर्ट पर रखा गया है। मेले के दौरान पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द रहेगी। वरिष्ठ अधिकारी स्वयं मैदान में उतरकर व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि कांवड़ियों और आमजन के बीच तालमेल बनाया जाएगा। मानसून के दौरान यातायात प्रभावित न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।
मानेसर में महिला कांवड़ियों के लिए विशेष टीम गठित:कांवड़ मेला 2025 की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात के लिए अलग लेन
3