गुरुग्राम जिले के मानेसर पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-1 मार्केट मानेसर में दो युवक शराब के नशे में हंगामा कर रहे हैं। वे आने-जाने वाले लोगों से बदसलूकी कर रहे थे। पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। दोनों आरोपी मुरादाबाद के रहने वाले गिरफ्तार आरोपियों की पहचान यशराज पुत्र रूप किशोर और चेतन कुमार पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई है। दोनों उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं। आरोपी शराब के नशे में धुत होकर सार्वजनिक जगह पर हुड़दंग कर रहे थे। इससे क्षेत्र में शांति भंग हो रही थी। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध थाना मानेसर में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। नशे की हालत में अशांति फैलाने का प्रयास प्रारंभिक जांच में पाया गया कि आरोपी जानबूझकर भीड़भाड़ वाले स्थान पर नशे की हालत में अशांति फैलाने का प्रयास कर रहे थे। मानेसर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि गुरुग्राम में कानून व्यवस्था बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को सहन नहीं किया जाएगा। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की आमजन से अपील पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी भी सार्वजनिक स्थल पर इस प्रकार की गतिविधि देखी जाए, तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें। इससे समय पर कार्रवाई कर क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सकेगी।
मानेसर में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले दो युवक गिरफ्तार:सार्वजनिक स्थल पर राहगीरों से बदसलूकी, आबकारी अधिनियम के तहत केस
2