BS Yediyurappa on Kamal Hassan remarks: कन्नड़ भाषा को लेकर जारी विवाद में भारतीय जनता पार्टी के एक सीनियर नेता ने अभिनेता कमल हासन की आलोचना की है. BJP के सीनियर नेता बीएस येदियुरप्पा ने मंगलवार (3 जून) को कहा कि अभिनेता कमन हासन को कन्नड़भाषियों और कर्नाटकवासियों से सम्मानपूर्वक माफी मांगनी चाहिए.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस यदियुरप्पा ने कहा, “माफी मांगने से कोई छोटा नहीं होता और न ही अहंकार से कोई बड़ा होता है.” उन्होंने कहा, “अभिनेता से नेता बने हासन ने अपनी फिल्म ठग लाइफ के प्रचार कार्यक्रम के दौरान हाल में कहा था कि कन्नड़ का जन्म तमिल से हुआ है, इससे कन्नड़ समर्थक समूहों और सांस्कृतिक संगठनों में व्यापक आक्रोश फैल गया है.”
कमल हासन ने कन्नड़ के बारे में कही असंवेदनशील बात- येदियुरप्पा
पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “कन्नड़ सत्य है, कन्नड़ शाश्वत है. यह न केवल कन्नड़ भाषी लोगों का जयघोष है, बल्कि यह कन्नड़भाषियों की देवी मां भुवनेश्वरी के प्रति कन्नड़ लोगों की प्रतिज्ञा भी है.”
उन्होंने कहा, ‘कई वरिष्ठ भाषा विशेषज्ञों ने यह साबित किया है कि कन्नड़ की उत्पत्ति किसी विशिष्ट भाषा से नहीं हुई है. यह अत्यंत खेदजनक और निंदनीय है कि इतिहासकार और भाषा विशेषज्ञ न होने के बावजूद कलाकार कमल हसन ने कन्नड़ भाषा के बारे में असंवेदनशील बात कही है.'
कमल हासन को लेकर बोले भाजपा नेता
भाजपा नेता ने कहा, “उनका व्यवहार अनावश्यक रूप से शांति, सद्भाव और एकता को बाधित करता है, जो सही नहीं है. अपनी राय व्यक्त करने के उत्साह में उन्होंने करोड़ों कन्नड़ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और उन्हें कन्नड़भाषियों और कन्नड़ लोगों से सम्मानपूर्वक माफी मांगनी चाहिए. माफी मांगने से कोई छोटा नहीं होता, न ही अहंकार से कोई बड़ा होता है.”
अभिनेता ने माफी मांगने से किया था इनकार
अभिनेता कमल हासन ने हाल में इस विवाद को लेकर माफी मांगने से इनकार कर दिया था और कहा था कि वह कानून और न्याय में विश्वास करते हैं और कर्नाटक के लिए उनका प्रेम सच्चा है.