मारुति की गाड़ियां ₹1.11 लाख तक सस्ती हुईं:GST सुधार से अर्थव्यवस्था में ₹2 लाख करोड़ आएंगे, अमेरिका में अपना बिजनेस बेचेगी टिकटॉक

by Carbonmedia
()

कल की बड़ी खबर मारुति से जुड़ी रही। मारुति सुजुकी ने फेस्टिव सीजन से पहले अपनी कारों की कीमत में कटौती का ऐलान किया है। वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) में किए गए सुधारों से देश की इकोनॉमी में कम से कम 2 लाख करोड़ रुपए का योगदान होगा। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. भारत का अमेरिका को एक्सपोर्ट लगातार तीसरे महीने गिरा: अगस्त में एक्सपोर्ट 16.3% घटकर ₹58,816 करोड़ पर आया, ट्रम्प के 50% टैरिफ का असर भारत का अमेरिका को होने वाला एक्सपोर्ट अगस्त में लगातार तीसरे महीने गिरा है। अगस्त में एक्सपोर्ट 16.3% घटकर 6.7 बिलियन डॉलर यानी 58,816 करोड़ रुपए पर आ गया, जो 2025 की अब तक की सबसे बड़ी मंथली गिरावट है। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) के फाउंडर अजय श्रीवास्तव के मुताबिक, भारत के एक्सपोर्ट में यह गिरावट डोनाल्ड ट्रम्प के लगाए गए 50% टैरिफ का असर है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. GST-2.0 इफेक्ट, ₹1.11 लाख तक सस्ती हुई मारुति की गाड़ियां: अल्टो, स्विफ्ट से लेकर ग्रैंड विटारा तक के दाम घटे, जानें सभी कारों की नई कीमतें पैसेंजर व्हीकल्स पर GST रेट्स में बदलाव के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी कारों के दाम घटाने का ऐलान कर रही हैं। मारुति सुजुकी ने भी फेस्टिव सीजन से पहले अपनी कारों की कीमत में कटौती का ऐलान किया है। इससे छोटी कारों से लेकर SUV तक सभी किफायती हो जाएंगी। नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। मीडिया रिपोर्ट्स में GST कट के बाद सभी मॉडल्स की वैरिएंट वाइस नई कीमतों की लिस्ट सामने आई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. GST सुधार से अर्थव्यवस्था में ₹2 लाख करोड़ आएंगे: वित्त-मंत्री बोलीं- रोजमर्रा के सामान सस्ते होंगे, आम लोगों के पास ज्यादा पैसा बचेगा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) में किए गए सुधारों से देश की इकोनॉमी में कम से कम 2 लाख करोड़ रुपए का योगदान होगा। इससे आम लोगों के पास ज्यादा पैसा बचेगा। विशाखापट्टनम में ‘नेक्स्ट जेन GST रिफॉर्म्स’ पर आयोजित एक इवेंट में उन्होंने कहा कि GST दरों में कटौती से देशवासियों को 2 लाख करोड़ रुपए की बचत होगी। यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा कदम है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. अमेरिका में अपना बिजनेस बेचेगी टिकटॉक: ट्रम्प ने कहा- डील लगभग तय, जिनपिंग से मिलकर फाइनल होगी; फिलहाल 16 दिसंबर तक बैन नहीं लगेगा अमेरिका में टिकटॉक पर बैन लगाने की डेडलाइन अब 16 दिसंबर कर दी गई है। यह डेडलाइन 17 सितंबर को खत्म हो रही थी, लेकिन इससे पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इसे 3 महीने बढ़ाने का ऐलान कर दिया। यह चौथी बार है जब ट्रम्प ने बैन की डेडलाइन बढ़ाई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. टाटा अल्ट्रोज भारत की सबसे सेफ हैचबैक कार: भारत-NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार हासिल किए, बच्चों की सुरक्षा के लिए 42.42 अंक मिले​​​​​​​ टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज भारत की सबसे सेफ हैचबैक कार बन गई है। कार को भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP या भारत NCAP) से क्रैश टेस्ट में एडल्ट प्रोटेक्शन और चाइल्ड प्रोटेक्शन दोनों कैटेगरी में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जो कि सभी वैरिएंट्स पर लागू होगी।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. BSNL का 2GB डेली डेटा वाला सस्ता प्लान लॉन्च: 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, कीमत ₹199​​​​​​​ भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने यूजर्स के लिए सस्ता मंथली प्लान लॉन्च किया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने इस नए प्रीपेड प्लान की कीमत 199 रुपए रखी है। BSNL की वेबसाइट के अनुसार, इस प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ पेश किया है। यूजर्स को हर दिन 2GB इंटरनेट डेटा मिलेगा। डेली 2GB डेटा खत्म होने के बाद भी आप 40kbps की स्पीड पर इंटरनेट चला सकेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 7. अटल पेंशन योजना में ₹210 में हर महीने ₹5000 मिलेंगे: ये स्कीम आपके रिटायरमेंट को देगी वित्तीय सुरक्षा, जानें इससे जुड़ी खास बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 75 साल के हो गए हैं। वे 2014 से देश के प्रधानमंत्री है। उनके कार्यकाल में आम लोगों के लिए कई योजनाएं शुरू की गईं। इन्हीं योजनाओं में से एक है अटल पेंशन योजना। अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल का होने पर हर महीने 1,000 से लेकर 5,000 रुपए की पेंशन मिलती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment