मालेरकोटला में आज जिला शिक्षा अधिकारी (एलीमेंट्री) कार्यालय का एक क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। विजिलेंस ब्यूरो ने क्लर्क विकास जिंदल को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। क्लर्क ने बागडियां गांव के एक टीचर से उसके बकाया भत्ते जारी करने के लिए 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। टीचर पहले ही 10 हजार रुपए दे चुका था। बाकी रकम की मांग पर टीचर ने विजिलेंस ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पटियाला रेंज की विजिलेंस टीम ने कार्रवाई की। दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में आरोपी को पकड़ा गया। मौके से रंग लगे नोट बरामद किए गए। विजिलेंस थाना पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा। विजिलेंस अधिकारियों ने लोगों से रिश्वत की मांग की सूचना तुरंत देने की अपील की है। शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा।
मालेरकोटला में डीईओ कार्यालय का क्लर्क रिश्वत लेता गिरफ्तार:टीचर से भत्ते जारी करने के लिए 30 हजार मांगे, विजिलेंस की कार्रवाई
6