यूपी के भदोही बॉर्डर पर पुलिस और SOG टीम की देर रात अपराधी के साथ मुठभेड़ हुई है. मासूम बच्ची के साथ हैवानियत करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने महज 12 घण्टे के अन्दर मुठभेड़ (Encounter) में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि फरार चल रहे अभियुक्त को जवाबी कार्रवाई के दौरान उसके पैर गोली लगी है. अपराधी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस बरामद किया गया है. पूरा मामला सुरियावां थाना इलाके की रहने वाली महज़ 8 साल की मासूम बच्ची के साथ जबरदस्ती मारपीट कर दुष्कर्म करने का है.
बताया जाता है कि बीते 10 जुलाई की देर रात मासूम बच्ची अपने दादा के साथ चारपाई पर सो रही थी. इसी दौरान आरोपी उसको उठा ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर बेहोशी की हालत में छोड़ फरार हो गया. शरीर पर घाव के निशान और खून से लथपथ मासूम बच्ची नग्न अवस्था में घर से कुछ दूरी पर अगले दिन सुबह मिली. आनन फानन में बच्ची को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने शक होने पर मासूम बच्ची का मेडिकल परीक्षण किया.
मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टिमेडिकल रिपोर्ट में बच्ची से रेप की पुष्टि हुई. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी मच गई. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस तत्काल एक्शन मोड में आ गई है. पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने सम्बंधित मामले में जौनपुर के बरसठी निवासी राजकमल चौहान उर्फ करिया के खिलाफ FIR दर्ज़ कर उसके गिरफ़्तारी की तलाश तेज़ी से शुरू कर दी थी.
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सूचना पर भदोही-जौनपुर बॉर्डर पर पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को रोकना चाहा इसी दौरान उसने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दिया. एसपी ने कहा कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी राजकमल चौहान उर्फ करिया के दाहिने पैर में गोली लगी है जिसे हिरासत में लेते हुये उसे घायल अवस्था में सुरियावां स्थित CHC अस्पताल में भर्ती करा आगे की आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. मासूम बच्ची से दरिंदगी के अभियुक्त राजकमल को देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार करने के बाद भदोही MBS अस्पताल पहुंचे.
पॉक्सो एक्ट में सहित अन्य धाराओं में दर्ज हुआ था केसअपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने मासूम बच्ची से मुलाकात कर उसका हालचाल लिया. साथ ही हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है. एसपी ने कहा कि इस सम्बन्ध में सुरियावां थाने में मु0अ0सं0 215/2025 धारा 137(2) व 65(2) बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था. मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पास से एक जिंदा कारतूस के साथ एक तमंचा बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें: जयंत पाटील ने NCP-SP के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, अब शरद पवार ने इस नेता को दी जिम्मेदारी
मासूम बच्ची से दरिंदगी के आरोपी का भदोही पुलिस ने किया एनकाउंटर, पैर में मारी गोली
3