अमृतसर| मिड-डे-मील वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर जिला कमेटी की ओर से कुक वर्करों की मांगों को लेकर डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से शिक्षा मंत्री को मांग पत्र भेजे गए। इससे पहले डीसी दफ्तर के बाहर रोष प्रदर्शन भी किया गया और सरकार से उनकी मांगों को पूरा करने की मांग भी की गई। जिला कमेटी और ब्लॉक कमेटी के सीनियर नेता ममता शर्मा ने भगवंत मान सरकार की ओर से पंजाब की हजारों मिड-डे मील वर्करों के कैनरा बैंक में खाते खोलने के बहाने पिछले दो महीने से रोके गए मान भत्ते को तुरंत जारी करने की मांग करते हुए कहा कि समूह वर्करों को कैनरा बैंक सहित कम से कम अन्य 5 बैंकों में खाते खोलने की सुविधा दी जाए, क्योंकि पंजाब के कई गांवों और कस्बों में कैनरा बैंक की ब्रांचों की संख्या काफी कम है और घरों से 25-30 किलोमीटर दूर खाते खोलने से साफ मतलब है कि कुक वर्करों का शोषण किया जा रहा है।
मिड-डे-मील वर्करों ने शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा मांग पत्र
1
previous post