लुधियाना| साहित्यिक पत्रिका ‘अणू’ के सितंबर 2025 अंक का विमोचन शहर के साहित्यप्रेमियों, लेखकों और विद्वानों की मौजूदगी में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. भीमइंदर सिंह ने की और वरिष्ठ साहित्यकार दविंदर सिंह पटियालवी मुख्य अतिथि रहे। इस मौके पर डॉ. गुलजार सिंह पंधेर, डॉ. हरप्रीत सिंह राणा, डॉ. राजवंत कौर पंजाबी, दर्शन सिंह आश्ट और पत्रिका के संपादक सुरिंदर कैले मंच पर मौजूद रहे। समारोह में नवदीप सिंह मुंडी, सतिंदर सिंह नंदा, डॉ. जगजीत सिंह और बाबू सिंह रहिल विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। डॉ. भीमइंदर सिंह ने कहा कि ‘अणू’ न केवल साहित्य को समर्पित है बल्कि यह पाठकों को बेहतर सामाजिक नागरिक भी बनाती है। डॉ. हरप्रीत सिंह राणा ने पत्रिका की लघुकथा विधा में योगदान को महत्वपूर्ण बताया। संपादक सुरिंदर कैले ने पत्रिका की सफलता का श्रेय लेखकों, विद्वानों और पाठकों को दिया।प्रिंसिपल चरणजीत कौर, जोगा सिंह धनोला, प्रिंसिपल रिपनजीत कौर सोनी, सतीश विद्रोही, नायब सिंह बदेशा, कुलविंदर सिंह मानूपुरी और भगवान दास गुप्ता शामिल रहे।
मिनी कहानियों की सशक्त आवाज अणू का नया अंक लोकार्पित
0