लुधियाना| इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ग्लैमर एंड लाइफस्टाइल स्टडीज (आईआईजीएलएस) की छात्राएं एक बार फिर अपने हुनर का परचम इंटरनेशनल लेवल पर लहराने जा रही हैं। आईआईजीएलएस की यह लगातार तीसरी भागीदारी होगी जब संस्थान की छात्राएं मिलान फैशन शो में हिस्सा लेंगी। इस बार थीम है सादगी में ग्लैमर, जिसमें छात्राओं ने नारीत्व की खूबसूरती को उभारने वाले डिजाइन तैयार किए हैं। इन डिजाइनों की खास बात है कि यह मिनिमलिज़्म से प्रेरित हैं, जिनमें फैब्रिक की विविधता और रंगों की जीवंतता के साथ एक नई सोच दिखाई देती है। संस्थान की डायरेक्टर गीता नागरथ और फैकल्टी मेंबर मनीषा सोढ़ी के मार्गदर्शन में तैयार इन डिजाइनों में छात्राओं की मेहनत और रचनात्मकता साफ झलकती है। गीता नागरथ ने बताया कि छात्राओं ने दिन-रात मेहनत कर जो कलेक्शन तैयार किया, जो सराहनीय है। हमारे स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है।
मिलान फैशन शो में आईआईजीएलएस की छात्राएं हुनर दिखाएंगी
3