महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे जल्द ही मीरा रोड का दौरा करने वाले हैं. वहां वे मराठी समाज के लोगों से सीधे संवाद करेंगे. अगले हफ्ते 18 जुलाई को यह दौरा होगा. इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे का तत्काल तबादला कर दिया है.
दरअसल, हाल ही में मीरा रोड-भाईंदर इलाके में मराठी भाषा और हक के मुद्दे पर एक मोर्चा निकाला गया था. इस मोर्चे का आयोजन मनसे, ठाकरे गुट की शिवसेना, और मराठी एकीकरण समिति ने मिलकर किया था. लेकिन पुलिस ने इस मोर्चे को अनुमति नहीं दी और सुबह 3 बजे से ही मनसे पदाधिकारियों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया था. अब यह बताया जा रहा है कि राज ठाकरे स्वयं मीरा रोड जाकर मराठी समाज के लोगों से संवाद करेंगे.
मनसे की आक्रामक भूमिकाबता दें कि मनसे ने एक बार फिर मराठी भाषा और अधिकारों के मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाया है. मीरा भाईंदर में आयोजित मोर्चे को लेकर जनता की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली थी. मोर्चे को रोकने के लिए मनसे नेता अविनाश जाधव और अन्य पदाधिकारियों को पुलिस ने पहले ही हिरासत में लिया था. जब प्रशासन को ये महसूस हुआ कि जनता में असंतोष बढ़ रहा है और माहौल सरकार के खिलाफ बन रहा है, तब सभी नेताओं को रिहा कर दिया गया.
मनसे पहले से ही यह मांग कर रही है कि पहली कक्षा से हिंदी भाषा न सिखाई जाए. इस मुद्दे पर भी उन्होंने आक्रामक भूमिका अपनाई थी, जिसके चलते सरकार को पीछे हटना पड़ा था. अब जब मराठी अस्मिता का सवाल उठा है, तो राज ठाकरे के सीधे सड़क पर उतरने की संभावना जताई जा रही है.
मीरा-भाईंदर के पुलिस आयुक्त का तबादलामीरा-भाईंदर में पहले परप्रांतीय व्यापारियों द्वारा मोर्चा निकाला गया था. इसके जवाब में मनसे ने भी मोर्चा निकालने की घोषणा की थी. उस समय के पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे ने मनसे को इसकी अनुमति नहीं दी थी और नेताओं को हिरासत में लिया गया था. इसके बाद उन्हें नोटिसें भी जारी की गईं, जिससे विवाद और गहराया.
वहीं अब इस पूरे विवाद को शांत करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे का तत्काल तबादला कर दिया है. उनकी जगह लाचलुचपत प्रतिबंधक विभाग (ACB) के अपर पुलिस महासंचालक निकेत कौशिक को मीरा-भाईंदर व वसई-विरार का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है.
मीरा रोड पर पुलिस ने नहीं दी थी MNS को मोर्चे की इजाजत, अब 18 जुलाई को खुद जाएंगे राज ठाकरे
3