मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों को ले जारी बस में आग लग गई. एयरपोर्ट के डोमेस्टिक टर्मिनल T-1 पर यह घटना मंगलवार (19 अगस्त, 2025) को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच घटी. इंडिगो की यात्री बस जो यात्रियों को विमान से टर्मिनल तक ले जाती है उस बस के अगले हिस्से में आग लगी. आग पर काबू पाने के लिए एयरपोर्ट की फायर ब्रिगेड टीम ने मोर्चा संभाला ओर थोड़ी देर में आग बुझा दी गई. राहत की बात यह है कि इस बस में कोई सवार नहीं था. इस घटना का विमान सेवाओं पर कोई असर नहीं हुआ.
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यह घटना मंगलवार (19 अगस्त, 2025) को दोपहर 12.30 के आसपास घटी. हालांकि, टर्मिनल T-1 पर घटी इस घटना से मुंबई एयरपोर्ट पर अन्य उड़ानों पर किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ा. अन्य सभी उड़ानों का परिचालन सामान्य तौर से होता रहा. हालांकि, एयरपोर्ट के अधिकारियों ने इस घटना को लेकर अभी तक विस्तृत और आधिकारिक जानकारी साझा नहीं है.
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)
मुंबई एयरपोर्ट के अंदर यात्रियों को ले जाने वाली बस में लगी आग, तुरंत एक्टिव हुई फायर ब्रिगेड टीम
2