Mumbai News: मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स (ज़ोन-III) ने 5 जुलाई 2025 को एक ही दिन में तीन अलग-अलग मामलों में बड़ी जब्तियां करते हुए कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई नारकोटिक्स ड्रग्स, वन्यजीव संरक्षण और सीमा शुल्क अधिनियमों के तहत की गई. विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर, मुंबई से बैंकॉक आए एक भारतीय नागरिक को CSMI एयरपोर्ट पर रोका गया. जांच के दौरान उसके चेक-इन बैग में छिपाकर रखी गई 9.662 किलो हाइड्रोपोनिक मारिजुआना (weed) जब्त की गई, जिसकी अवैध बाजार कीमत 9.66 करोड़ आंकी गई है. आरोपी को NDPS एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया.जीवित और मृत वन्यजीव बरामद किए गएप्रोफाइलिंग के आधार पर एक अन्य यात्री को बैंकॉक से मुंबई पहुंचने पर रोका गया. उसके बैग से दुर्लभ प्रजातियों के जीवित और मृत वन्यजीव बरामद किए गए, जिनमें रैकून (Raccoon): 1 जीवित, 3 मृत, ब्लैक फॉक्स स्क्विरल: 3 मृत और ग्रीन इगुआना: 29 जीवित, 8 मृत शामिल है.कस्टम्स एक्ट, 1962 के तहत लिया गया हिरासत मेंचूंकि ये जीव भारत में स्वदेशी नहीं हैं, उनकी बेहतर सुरक्षा के लिए इन्हें मूल देश लौटाने हेतु एयरलाइंस स्टाफ को सौंप दिया गया. आरोपी को वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट, 1972 और कस्टम्स एक्ट, 1962 के तहत हिरासत में लिया गया.
एक अन्य मामले में, दुबई से मुंबई आए दो यात्रियों को रोका गया। उनके शरीर में छिपाकर लाया गया 24 कैरेट सोने का डस्ट और गोल्ड पीस बरामद हुए, जिनका कुल वजन 1.650 किलोग्राम और अनुमानित बाजार मूल्य 1.49 करोड़ रुपये है. दोनों आरोपियों को कस्टम्स एक्ट, 1962 के तहत गिरफ्तार किया गया.
तीनों मामलों में अलग-अलग चार लोगों को किया गया गिरफ्तार एक और अन्य मामले में, मुंबई सीमा शुल्क जोन-III के एयरपोर्ट कमिश्नरेट के अधिकारियों ने शनिवार को छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल (सीएसएमआई) एयरपोर्ट पर कई ऑपरेशन चलाए, जिसमें मादक पदार्थ, वन्यजीव और सोना बरामद किया गया. जब्त किए गए सामानों की कुल कीमत 11 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है. तीनों मामलों में अलग-अलग चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम्स की कार्रवाई, करोड़ों का सोना, ड्रग्स और दुर्लभ वन्यजीव जब्त
3