मुंबई कस्टम को मिली बड़ी सफलता, यात्री के पास से दुर्लभ वन्यजीव प्रजातियां जब्त

by Carbonmedia
()

मुंबई कस्टम विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध यात्री के पास कई दुर्लभ वन्यजीव प्रजातियां जब्त की हैं. जांच और प्रोफाइलिंग के आधार पर एक भारतीय नागरिक जो 9 जून को फ्लाइट नंबर AI338 से बैंकॉक से CSMI हवाई अड्डे पर पहुंचे थे, को मुंबई कस्टम्स ज़ोन-III के अधिकारियों ने रोका. 
पूछताछ के दौरान घबराने लगा यात्री
पूछताछ के दौरान यात्री में घबराहट के संकेत पाए गए. बैग की गहरी जांच करने पर यह पता चला कि यात्री अपने साथ दुर्लभ और संरक्षित वन्यजीव प्रजातियां ला रहा था.
यात्री के पास से जब्त हुए ये जीव
चाको गोल्डन नी टारेंटुला (Grammostola pulchripes)टारेंटुला (Brachypelma spp.) इगुआना (Iguana spp.)ल्यूसीस्टिक शुगर ग्लाइडर (Petaurus braviceps) – CITES में सूचीबद्ध नहीं है। (6 नग)फायर-टेल्ड सनबर्ड (Aethopyga ignicauda)पर्पल थ्रोटेड सनबर्ड (Leptocoma sperata) क्रेस्टेड फिंचबिल (Spizixos canifrons)हनी बेयर (Potos flavus)ब्राजीलियाई चेरी हेड टर्टोइज (Chelonoidis carbonarius)
पंचनामे के बाद इन वन्यजीवों को जब्त किया गया. इस यात्री को कस्टम्स एक्ट, 1962 की धारा के तहत गिरफ्तार किया गया। मामले की आगे की जांच जारी है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment