1
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (18 जुलाई, 2025) को मोतिहारी में बड़ा ऐलान किया. पीएम मोदी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है वैसे ही पूरब में मोतिहारी का नाम हो. जैसे अवसर गुरुग्राम में हैं वैसे ही अवसर गयाजी में भी बने. पुणे की तरह पटना भी औद्योगिक विकास हो. पूरब की तरह संथाल परगना का विकास हो. जयपुर की तरह नेपाल… बेंगलुरु की तरह सिंहभूम के लोग भी आगे बढ़ें. पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमें बिहार को विकसित बिहार बनाना है.