मुंबई के कुर्ला इलाके में रहने वाले एक 22 वर्षीय युवक ने ऑनलाइन गेम एविएटर खेलने के लिए लोगों से पैसे उधार लिए, लेकिन खेल में सारा पैसा हार गया. भारी कर्ज़ में डूबे युवक पर जब उधारी देने वालों का दबाव बढ़ा, तो उसने अपराध की राह पकड़ ली. कर्ज से पीछा छुड़ाने के लिए उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर 74 वर्षीय महिला से चैन स्नैचिंग कर डाली.
माटुंगा पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पुलिस राजेन्द्र पवार ने कहा कि रविवार शाम करीब 8 बजे 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला जैन मंदिर से पूजा करके अपने घर लौट रही थीं.
उसी दौरान शिशुवन स्कूल के पास तेज रफ्तार से एक KTM बाइक आई, जिस पर दो युवक सवार थे बाइक मोहित शेट्टी (22) चला रहा था और उसके पीछे उसका दोस्त रोहित गौड़ (19) बैठा था.
पवार ने आगे कहा कि रोहित ने चलते-चलते महिला के गले से एक तोले की सोने की चेन झपटी और तेज़ी से फरार हो गया. इस वारदात में रोहित का नाखून महिला के गले पर लग गया, जिससे वह घायल हो गईं.
सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस किया गिरफ्तार
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई. मौके के आसपास लगे CCTV फुटेज की जांच और तकनीकी विश्लेषण के जरिए पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान की और कुछ ही घंटों में कुर्ला इलाके से उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पवार ने बताया कि पूछताछ में मोहित शेट्टी ने पुलिस को बताया कि उस पर 85,000 रुपये का कर्ज हो चुका था. वह नवी मुम्बई के वाशी इलाके में स्थित एक प्राइवेट कंपनी में हाउस बॉय का काम करता है. मोहित ने स्वीकार किया कि वह एविएटर नामक ऑनलाइन गेम खेलने का आदी हो चुका था और उसी के लिए उसने अपने जान-पहचान के लोगों से पैसे उधार लिए थे.
जब उधार देने वालों ने पैसे वापस मांगने का दबाव बनाया, तो मोहित तनाव में आ गया और चैन स्नेचिंग का प्लान बनाया. इस जुर्म में उसका साथ दिया उसके बचपन के दोस्त रोहित गौड़ ने. दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं और लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं.
पवार ने कहा कि इस मामले को एक चेतावनी के रूप में लिया है और युवाओं को ऑनलाइन गेम्स के चक्कर में फंसने से बचना चाहिए, उनके परिजनो को उनके की सलाह दी है. अधिकारियों का कहना है कि छोटी उम्र में कर्ज़ और दबाव के चलते कई युवा गलत राह पकड़ रहे हैं, जो समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है.
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में भाषा पर हिंसा जारी, अब वाशी के कॉलेज में मराठी बोलने पर युवक को पीटा
मुंबई के कुर्ला में उधार लेकर खेलने लगा था ऑनलाइन गेम, कर्ज में डूबे युवक ने बुजुर्ग महिला से छीनी सोने की चेन
7