Mumbai Suicide: मुंबई में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए 26 वर्षीय व्यक्ति ने सहार पुलिस स्टेशन के लॉकअप में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद अब इस पूरे मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है.
मृतक की पहचान अंकित राय के रूप में हुई है, जो एयरपोर्ट इलाके में स्थित एक होटल में शेफ के तौर पर काम करता था, वह चार-पांच दोस्तों के साथ एक आवास में रहता था.
अंकित को सहार पुलिस स्टेशन ने बीती रात चोरी के मामले में गिरफ्तार किया और आज कोर्ट में पेश किया गया था जहां कोर्ट ने 9 जुलाई तक पुलिस कस्टडी ने भेज दिया था, जिसके बाद आज दुपहर ने अंकित ने टायलेट के रुम में आत्महत्या कर लिया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंकित ने कथित तौर पर अपने रूममेट्स के मोबाइल फोन चुराए थे, हाल ही में पांच हैंडसेट गुम होने की सूचना मिली थी और जांच के दौरान उनमें से तीन मोबाइल अंकित के पास से बरामद किए गए, जिसके बाद चोरी के आरोप में उसे सहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
हालांकि, लॉकअप के अंदर जो कुछ हुआ,उससे और चिंता पैदा हो गई है अंकित को पुलिस हिरासत में मृत पाया गया. कथित तौर पर उसने गमछे से खुद को फांसी लगा ली. सवाल यह है कि आखिर लॉकअप में गमछा कैसा पहुंचा. नियमों के अनुसार, सेल के अंदर कोई भी निजी सामान रखने की अनुमति नहीं है,जिससे संदेह पैदा होता है कि उसने गमछा कैसे हासिल किया.
पुलिस अधिकारियों के शुरुआती बयानों से पता चलता है कि अंकित चोरी के आरोप और गिरफ्तारी के कारण गंभीर मानसिक तनाव में था,जिसके चलते यह कदम उठाया होगा.
मामले की जांच अब मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है,अधिकारी लॉकअप निगरानी प्रणाली, शिफ्ट में कर्मियों के ड्यूटी रिकॉर्ड और मानक हिरासत प्रोटोकॉल का पालन किया गया था या नहीं, इसकी समीक्षा कर रहे हैं.
मुंबई के सहार में मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार होटल का शेफ, पुलिस लॉकअप में लगाई फांसी
1