4
मौसम विभाग की ओर से महाराष्ट्र के करीब 5 जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इन जिलों में मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पालघर, और रत्नागिरी शामिल हैं, जहां बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, सोमवार (15 सितंबर) के लिए लोगों को सावधानी बरतनी होगी. 16 सितंबर से हल्की या मध्यम बारिश के आसार हैं.