मुंबई: नाम से कांपता था अंडरवर्ल्ड, रिटायरमेंट से 48 घंटे पहले प्रमोशन, दया नायक बने ACP

by Carbonmedia
()

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के बहादुर और दिलेर अफसर दया नायक को रिटायरमेंट से महज 48 घंटे महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग ने प्रमोट कर असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) बना दिया है. 1995 में मुंबई पुलिस में कदम रखने वाले दया नायक अब 31 जुलाई को सेवा से रिटायर हो रहे हैं.
दया नायक के नाम से थर्राता था अंडरवर्ल्ड 
90 के दशक के उस दौर में जब मुंबई गैंगवॉर और धमकियों से डरी रहती थी, उसी वक्त इस पुलिसवाले ने खाकी वर्दी पहनकर एक के बाद एक एनकाउंटर में कई गैंगस्टरों को मौत की नींद सुला दिया. छोटा राजन से लेकर दाऊद इब्राहिम के नेटवर्क के लोगों का एनकाउंटर किया और कुछ ही सालों में उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाना जाने लगा.
विनोद मटकर और रफीक के एनकाउंटर से चर्चा में आए
1996 में विनोद मटकर और रफीक के एनकाउंटर से दया नायक का नाम चर्चा में आया था. फिर 1997 में सतीश राउत का एनकाउंटर किया, 1998 तक वो मुंबई पुलिस का जाना-पहचाना नाम बन चुके थे एक ऐसा नाम जिसे अंडरवर्ल्ड सुनकर कांप जाता था.
दया नायक ने कितने एनकाउंटर किए?
दया नायक ने अपने करियर में करीब 84 एनकाउंटर किए. उनकी जिंदगी और काम पर बनी बॉलीवुड फिल्म ‘अब तक छप्पन’ में उनके किरदार को नाना पाटेकर ने निभाया. दया नायक को जो जानते हैं उनके मुताबिक दया का खुफिया जानकारी, खबरियों के नेटवर्क बेहद स्ट्रांग है.
आय से अधिक संपत्ति रखने का भी लगा आरोप
उनकी ज़िंदगी मे एक बुरा समय भी आया, जब 2006 में उन पर आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप लगे. उन्हें जेल भी जाना पड़ा, लेकिन ACB उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं ला सकी और फिर वो बरी हो गए.

दया नायक ने अपनी सर्विस के आखिरी कुछ सालों में महाराष्ट्र एटीएस में काम किया.
उन्होंने देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर रखे जिलेटिन स्टिक्स और फिर मनसुख हीरेन हत्या मामले की जांच में बेहद अहम भूमिका निभाई. कई लीड हासिल की. 
इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में भी उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की बेहद खुफिया जानकारी हासिल की. नदी में फेंकी बंदूक तक ढूंढ निकाली.
NCP नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में भी बेहद अहम जानकारियां विभाग से शेयर की.
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर पर घुस कर उनपर हमला मामले में भी जांच की.

बॉलीवुड में भी कई बड़े सितारे दया नायक के बेहद करीबी
दया नायक के दोस्त सिर्फ पुलिस विभाग, या खबरियों तक ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी कई बड़े सितारे हैं जो दया नायक के बेहद करीबी हैं. दया नायक को जानने वाले बताते हैं कि उनके सर्कल में उन्हें दोस्तों का दोस्त और दुश्मनों का दुश्मन माना जाता है. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment