Mumbai-Punjab Match Five Battles To Look Out For: आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालीफायर मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच रविवार को खेला जाना है. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी, जहां उसका सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 3 जून को होगा. मुंबई-पंजाब के मैच में रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. इन खिलाड़ियों के बीच मैदान पर कड़ी टक्कर होगी, जिन्हें फैंस को देखने में काफी मजा आएगा.
मुंबई-पंजाब मैच के 5 बड़े बैटल
रोहित शर्मा बनाम अर्शदीप सिंह: रोहित ने एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. लेकिन रोहित को अक्सर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के आगे थोड़ा परेशान होते हुए देखा गया है. इसलिए क्वालीफायर-2 में अर्शदीप सिंह, उनके लिए खतरा बन सकते हैं. अर्शदीप इस सीजन में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. वो अब तक 18 विकेट चटका चुके हैं.
सूर्यकुमार यादव बनाम काइल जेमिसन: सूर्या इस सीजन में बेहतरीन फॉर्म में हैं. वो अब तक 650 से ज्यादा रन बना चुके हैं. वहीं 6 फुट 8 इंच लंबे जेमिसन ने सिर्फ दो मैच खेले हैं. लेकिन उन्होंने क्वालीफायर-1 में अपनी स्विंग और उछाल भरी गेंदबाजी से विराट कोहली को परेशान कर उनका विकेट चटकाया. वो इस मैच में सूर्या के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह बनाम श्रेयस अय्यर: अय्यर ने पंजाब के लिए इस साल कई अच्छी पारियां खेली हैं. उन्होंने इस सीजन में अब तक 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. लेकिन इस मैच में उनका सामना दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह से होगा. जो इस सीजन में सिर्फ 11 मैचों में 18 विकेट ले चुके हैं. बुमराह और अय्यर के बीच की जंग देखने लायक होगी.
प्रियांश आर्य बनाम ट्रेंट बोल्ट: इस मैच की ये सबसे रोचक बैटल होगी. जहां एक ओर प्रियांश पहली ही गेंद से प्रहार करने के लिए जाने जाते हैं. वहीं बोल्ट को कई बार अपने पहले ओवर में बड़े-बड़े बल्लेबाजों का शिकार करते हुए देखा गया है.
प्रभसिमरन सिंह बनाम मिचेल सैंटनर: प्रभसिमरन ने इस साल 500 से भी ज्यादा रन बनाए हैं. वह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वहीं मिचेल सैंटनर अपनी फिरकी के जादू में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को फंसा चुके हैं. ऐसे में इन दोनों के बीच की बैटल देखने लायक होगी.
यह भी पढ़ें- अगर बारिश में धुल गया पंजाब और मुबंई का क्वालीफायर-2, तो कौन पहुंचेगा फाइनल में? जानें IPL का नियम