महाराष्ट्र में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर शनिवार (26 जुलाई) को बड़ा हादसा हो गया. दोपहर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने कम से कम 20 गाड़ियों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि यह घटना रायगढ़ जिले के खालापुर तालुका में खोपोली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत अदोशी टनल के पास हुई.
प्रभावित क्षेत्र नई सुरंग से लेकर फ़ूड मॉल होटल क्षेत्र तक फैला हुआ है, जहां कई चार पहिया गाड़ियां और भारी वाहन टकराए. कई गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा है. दुर्घटना के बाद इमरजेंसी सेवाएं मौके पर मौजूद हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ब्रेक फेल होने के बाद ड्राइवर ने खोया कंट्रोल
उन्होंने बताया, ‘‘ब्रेक फेल होने के बाद ट्रक के ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया. इसने बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी लग्जरी कार सहित कम से कम 20 वाहनों को टक्कर मारी, जिससे 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें नवी मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई.’’
यह दुर्घटना खोपोली पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में, मुंबई जाने वाली लेन पर हुई
ब्रेक फेल होने के बाद बेकाबू ट्रक ने 20 गाड़ियों को टक्कर मारी
ब्रेक फेल होने के बाद ड्राइवर ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हादसे में एक महिला की मौत, 18 घायल
दुर्घटना के बाद कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा
हादसे के बाद मामला दर्ज किया गया, जांच जारी
ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लिया
अधिकारी ने आगे बताया, ‘‘ड्राइवर को खोपोली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हालांकि, मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि घटना के समय वह शराब के नशे में नहीं था. मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.’’