Mumbai News: मुंबई के शिवाजीनगर इलाके में 3 वर्षीय मासूम के अपहरण के मामले में जहां एक तरफ पुलिस की तेज कार्रवाई ने राहत दी, वहीं एक संवेदनशील महिला ने रातभर बच्चे को बारिश से बचाकर उसे सुरक्षित रखा और अगली सुबह पुलिस को सूचना देकर मिसाल पेश की.
दरअसल, 8 जुलाई 2025 को रात 10:26 बजे शिवाजीनगर पुलिस थाने में 3 वर्षीय बच्चे के लापता होने की शिकायत दर्ज की गई थी. बच्चे की मां शब्बो अफसर हाश्मी ने बताया कि उनका बेटा घर पर अपनी ननद के साथ सो रहा था, तभी दोपहर 12 से 2 बजे के बीच वह अचानक गायब हो गया.
पुलिस की इस टीम ने की जांच
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भरत घोणे के मार्गदर्शन में एपीआई नागेश चिकणे, पीएसआई संदीप रहाणे, डब्ल्यूपीएसआई कल्पना माशेरे, और अन्य अधिकारियों की टीम ने जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, बस्तियों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया और समाजसेवियों के सोशल मीडिया ग्रुप्स के जरिए बच्चे की फोटो वायरल की गई.
महिला ने खिलाया खाना, की देखभाल
रात करीब 11 बजे, रोड नंबर 4, शिवाजीनगर में एक महिला को वह बच्चा अकेला और बारिश में भीगा हुआ सड़क पर मिला. जब आसपास के लोगों से पूछने पर किसी ने बच्चे की पहचान नहीं की, तो महिला उसे अपने घर ले गई, सूखाया, खाना खिलाया और पूरी रात उसकी देखभाल की.
अगली सुबह जब उस महिला ने टीवी पर बच्चे के लापता होने की खबर देखी, तो उसने बिना देर किए पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत उसके घर पहुंची और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. इसके बाद बच्चे को शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन लाया गया और परिजनों को सौंप दिया गया.
उद्धव गुट के नेता ने मंत्री को कहा गद्दार तो शिंदे गुट के नेता ने दे दी गाली, जानें विधान परिषद के अंदर का पूरा विवाद
मुंबई पुलिस ने 12 घंटे में सुलझाया 3 साल के बच्चे का अपहरण केस, रातभर मासूम को बचाने वाली महिला बनी हीरो
4