महाराष्ट्र के मुंबई से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां उड़ान भर चुकी एक फ्लाइट में यात्री ने सिगरेट निकाली और उसे जलाकर पीने लग गया. फ्लाइट में धूम्रपान की इस घटना को देख बाकी लोग पहले तो हैरान रह गए और फिर गुस्से से फूट पड़े.
यह मामला दुबई से मुंबई आने वाले स्पाइस जेट के विमान में हुआ. मुंबई की सहार पुलिस स्टेशन में इसको लेकर केस दर्ज किया गया है. पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, दुबई से मुंबई आ रही स्पाइस जेट की फ्लाइट SG-60 के टॉयलेट में बैठकर एक शख्स सिगरेट पीने लगा था. आरोपी की पहचान मुर्ताज राअली खान के रूप में हुई है.
क्रू मेंबर को टॉयलेट से आई सिगरेट की गंधमुंबई पुलिस के मुताबिक, स्पाइसजेट एयरलाइंस ने दुबई से मुंबई के लिए एक उड़ान संचालित की. कैबिन क्रू ने यात्रियों से अपील की कि धूम्रपान वर्जित है और इसलिए ऐसा काम न करें. विमानन नियमों के अनुसार, विमान में धूम्रपान निषेध के संकेत भी लगाए गए थे. देर रात करीब 10.00 बजे, सीनियर कैबिन क्रू मेंबर महेश लोला को सिगरेट के धुएं की बदबू आने लगी. इसके बाद 1K में बैठे यात्री मुर्तजा खान से संपर्क किया गया.
क्रू मेंबर ने पायलट से की शिकायत महेश लोला ने मुर्तजा खान से पूछताछ की, जिसने विमान के पिछले हिस्से में शौचालय में ई-सिगरेट पीने की बात मान ली. खान ने एक हरे रंग की ई-सिगरेट दिखाई, जिसे महेश लोला ने जब्त कर लिया. प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, क्रू मेंबर महेश लोला ने पायलट को इस बात की जानकारी दे दी. फिर एयरपोर्ट के अधिकारियों को सूचित किया गया.
मुंबई एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड को दी गई सूचनास्पाइसजेट एयरलाइंस के ड्यूटी मैनेजर चंद्रकांत सोनवणे ने मुर्तजा खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जब फ्लाइट छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (मुंबई टर्मिनल 2) पर पहुंची तब ड्यूटी पर तैनात स्पाइसजेट के सुरक्षाकर्मी को बताया गया कि इस प्लेन में एक यात्री ने धूम्रपान निषेध नियमों का उल्लंघन किया है.
पुलिस के सामने पेश होने का नोटिसइसके बाद नजदीकी सहार पुलिस स्टेशन में शिकायत की गई और मुर्तजा खान के खिलाफ BNS की धारा 125 और विमान नियम, 1937 की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया है. सहार पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने यात्री के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसे पुलिस के सामने पेश होने का नोटिस जारी किया गया है.
मुंबई: प्लेन ने भरी उड़ान, बीच हवा में यात्री पीने लगा सिगरेट, फिर हुआ यह एक्शन
1