मुंबई बनेगा भारत का पहला ‘इटरनेशनल यूनिवर्सिटी’ का एजुकेशनल हब, देवेंद्र फडणवीस सरकार का ऐलान

by Carbonmedia
()

International Education City in Mumbai: महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सराकर ‘मुंबई राइजिंग– क्रिएटिंग एन इंटरनेशनल एजुकेशन सिटी’ पहल के तहत पांच प्रमुख विदेशी विश्वविद्यालयों को आशय पत्र (Letters of Intent या LOI) देगी. इसके लिए मुंबई के ताज महल पैलेस होटल में आधिकारिक समारोह का आयोजन किया गया है.
मुंबई और नवी मुंबई में कैंपस बनाने के लिए आमंत्रित किए गए पांच विश्वविद्यालयों में एबरडीन यूनिवर्सिटी, यॉर्क यूनिवर्सिटी, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी, इलिनोइस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और इस्टीटूटो यूरोपियो डी डिजाइन (IED) शामिल हैं.
सीएम फडणवीस के साथ होंगे शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधानइस कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि होंगे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ-साथ उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील भी इस समराोह में मौजूद होंगे. 

भारत में अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों का प्रथम शैक्षणिक हब होगा मुंबई/नवी मुंबई में!@narendramodi @Dev_Fadnavis#Maharashtra #DevendraFadnavis #MumbaiRising #InternationalEducationCity pic.twitter.com/BdUQEELgJ6
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) June 14, 2025

नवी मुंबई एयरपोर्ट के पास बनेगी एजुकेशन सिटीCIDCO के सहयोग से महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा शहर (International Education City) विकसित करना है. 5 किलोमीटर के दायरे में फैला यह शिक्षा केंद्र देश में अपनी तरह का पहला ऐसा सेंटर होगा जो छात्रों को भारत में ही हाई-क्वॉलिटी वाली इंटरनेशनल स्टडीज़ पाने का मौका देगा. 
भारतीय छात्रों को मिलेगी ग्लोबल एजुकेशन इस प्रोजेक्ट से न केवल भारत में एकेडमिक स्टैंडर्ड में सुधार होगा, बल्कि भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय छात्रों और शिक्षकों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सहयोग को भी बढ़ावा मिलेगा. ‘अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा शहर’ ग्लोबल एजुकेशन को हम तक लाने में मदद करेगा और पूरे भारत के छात्रों के लिए अवसर पैदा करेगा.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment